डिफेंस कंपनी फिर से दहाड़ने लगी, आज 5% चढ़ा भाव, अब एक्सपर्ट दे रहे हैं ये सलाह
- Defence Share: सरकारी डिफेंस कंपनी एचएएल के शेयरों में आज 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में पिछले 3 दिनों से गिरावट देखने को मिल रही थी।
Hindustan Aeronautics Ltd Share price: सरकारी डिफेंस कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को एक बार फिर से तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में सोमवार को 5 प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज की गई। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव 5000 रुपये के लेवल को क्रॉस करने में सफल रहा है। सोमवार से पहले कंपनी के शेयरों की कीमतों में लगातार तीन कारोबारी दिन को गिरावट देखने को मिली है। यह स्टॉक इस दौरान 13 प्रतिशत तक लुढ़क गया था। 9 जुलाई को एचएएल के शेयर 5674 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। यह कंपनी का 52 वीक हाई है।
क्या बोल रहे हैं ब्रोकरेज हाउस?
बीएसई में कंपनी के शेयर 5073.95 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था। स्टॉक अपने 52 वीक हाई से 17 प्रतिशत तक लुढ़क गया था। सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज फर्म Tradebulls Securities से जुड़े सच्चितानंद कहते हैं कि अगर स्टॉक 4530 रुपये के नीचे लुढ़क रहा है तो 4300 रुपये का स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगा। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि शॉर्ट टर्म के लिए 5500 रुपये तक जा सकता है।
बीएसई में कंपनी के शेयर आज 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 4996 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बीएसई में कंपनी का 52 वीक लो लेवल 1767.95 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 3,34,223.65 करोड़ रुपये का है।
1 साल में 159% चढ़ा भाव
एचएएल के शेयरों की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान 159 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में यह स्टॉक 66.30 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। हालांकि, बीते एक महीने में यह स्टॉक 3.4 प्रतिशत टूट गया है।
इस कंपनी में सरकारी की कुल हिस्सेदारी 71.60 प्रतिशत है। पब्लिक के पास 7.86 प्रतिशत है। एफआईआई के पास 11.68 प्रतिशत हिस्सा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।