Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़defence sector company zen technologies hit upper circuit today investors cheers

शेयर बाजार में दहाड़ रहा है ये डिफेंस स्टॉक, निवेशकों ने बनाया मोटा मुनाफा, आज फिर शेयरों में लगा अपर सर्किट

  • Zen Technologies Share price: शेयर बाजार में आज जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव इस तेजी के बाद 933.70 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 10 May 2024 04:26 PM
share Share

Defence Stock: शेयर बाजार में जिन कंपनियों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है, उसमें डिफेंस सेक्टर की कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies Ltd) भी है। पिछले 3 सालों के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 1143 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। आज फिर कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। इस उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 933.70 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।

रिकॉर्ड हाई से 17% टूट चुका है शेयर

बता दें, 7 मई 2021 को कंपनी के शेयरों का भाव 73.25 रुपये था। 2 मई को जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों का भाव 1130 रुपये था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 17 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिल चुकी है।

जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान 198 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, इस साल के शुरूआत से अबतक स्टॉक 16 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है। बीएसईमें कंपनी का 52 वीक लो लेवल 297 रुपये प्रति शेयर है।

ये भी पढ़ें:15 मई को खुल रहा है विराट कोहली के निवेश वाली कंपनी का IPO, प्राइस बैंड का ऐलान

एक्सपर्ट ने दिए बेचने के संकेत

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार Tip2trades से जुड़े अभिजीत का मानना है कि कंपनी के शेयर 971 रुपये के स्तर पर मजूबत रूकावट को महसूस कर रहे हैं। आने वाले समय में कंपनी के शेयरों का भाव 814 रुपये तक लुढ़क सकते हैं।

तिमाही बहिखाता कितने मजबूत

चालू वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 34.94 करोड़ रुपये रहा था। जोकि सालाना आधार रर 72.97 प्रतिशत अधिक है। नेट सेल्स इस दौरान 47.47 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 141.39 करोड़ रुपये रहा है। एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी और डिफेंसस ट्रेनिंग सॉल्यूशन प्रदान करने वाली यह कंपनी अपने प्रदर्शन को लेकर काफी आशान्वित है। बता दें, कंपनी को पिछले वित्त वर्ष में 127.88 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें