Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Deepseek emergence an opportunity not threat clarifiy netweb and anant raj shares surge

चीन के डीपसीक कहर पर भारतीय कंपनियों का बयान, इन 2 शेयरों में लगा अपर सर्किट

  • नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयर में बुधवार को 10% का अपर सर्किट लगा और भाव 1606.35 रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह, अनंत राज के शेयर में भी 10 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा और भाव 587.85 रुपये पर था

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 02:11 PM
share Share
Follow Us on
चीन के डीपसीक कहर पर भारतीय कंपनियों का बयान, इन 2 शेयरों में लगा अपर सर्किट

बीते दिनों चीन के AI स्टार्टअप डीपसीक (DeepSeek)की वजह से अमेरिका समेत दुनियाभर के शेयर बाजार बुरी तरह पस्त हो गए थे। इसका असर भारतीय शेयर बाजार में भी कुछ कंपनियों पर पड़ा। इनमें से दो कंपनियां- नेटवेब टेक्नोलॉजीज और अनंत राजा हैं। हालांकि, अब दोनों कंपनियों ने स्पष्ट किया है कि यह एक अवसर की तरह है। इसके बाद नेटवेब टेक्नोलॉजीज और अनंत राजा के शेयर पर निवेशक टूट पड़े।

किस शेयर का क्या हाल?

नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयर में बुधवार को 10% का अपर सर्किट लगा और भाव 1606.35 रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह, अनंत राज के शेयर में भी 10 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा और भाव 587.85 रुपये पर था। बता दें कि अनंत राज ने पिछले तीन सत्रों में अपने शेयर की कीमत में 42 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी थी जबकि नेटवेब टेक्नोलॉजीज की आठ दिनों की गिरावट के दौरान शेयर की कीमत आधी रह गई।

क्या कहा कंपनियों ने

दोनों कंपनियों ने स्पष्ट किया कि चीन के कम लागत वाले एआई स्टार्टअप, डीपसीक का उद्भव उनके व्यवसाय के लिए खतरों के बजाय अवसर प्रस्तुत करता है। अनंत राज ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि डीपसीक जैसे प्लेटफार्मों के उद्भव से अधिक डेटा केंद्रों की आवश्यकता बढ़ जाएगी, जबकि प्रोसेसिंग अधिक विकेंद्रीकृत होने के कारण कमी की आशंका है। बता दें कि अनंत राज मुख्य रूप से एक रियल एस्टेट कंपनी है। इसने अपनी सहायक कंपनी अनंत राज क्लाउड के माध्यम से डेटा सेंटर और एआई-संचालित समाधान क्षेत्र में विस्तार किया है।

नेटवेब ने क्या कहा

वहीं, नेटवेब टेक ने कहा कि हम डीपसीक के उद्भव को अपने व्यवसाय के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर मानते हैं। नेटवेब के अनुसार, डीपसीक बाजार का विस्तार करते हुए समावेशी एआई अपनाने को बढ़ावा देता है। नेटवेब के एआई समाधान अनुमान और प्रशिक्षण दोनों के लिए मल्टी-जीपीयू/एपीयू प्लेटफॉर्म मुहैया करते हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें