Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Deepak Nitrite share dropped over 15 percent as Q3 profit halved

घटकर आधा हुआ मुनाफा, 52 हफ्ते के लो पर पहुंचे शेयर, 12000% चढ़ चुका है दाम

  • दीपक नाइट्राइट के शेयर 15% से अधिक की गिरावट के साथ 1874 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के नए निचले स्तर पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद आई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 01:12 PM
share Share
Follow Us on
घटकर आधा हुआ मुनाफा, 52 हफ्ते के लो पर पहुंचे शेयर, 12000% चढ़ चुका है दाम

स्पेशियलिटी केमिकल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी दीपक नाइट्राइट के शेयरों में शुक्रवार को तेज गिरावट आई है। दीपक नाइट्राइट के शेयर शुक्रवार को 15 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 1874 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के नए निचले स्तर पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज गिरावट दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद आई है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा आधे से ज्यादा घट गया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3168.65 रुपये है।

51% से ज्यादा घट गया दीपक नाइट्राइट का मुनाफा
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में दीपक नाइट्राइट का मुनाफा सालाना आधार पर 51.5 पर्सेंट घटकर 98 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 202 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.3 पर्सेंट घटकर 1903.4 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 2009.2 करोड़ रुपये था। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में दीपक नाइट्राइट का इबिट्डा सालाना आधार पर 44.7 पर्सेंट घटकर 168.5 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन घटकर 8.9 पर्सेंट पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें:19% टूटकर 9 महीने के लो पर पहुंचा यह ज्वैलरी शेयर, 70% घटा है कंपनी का मुनाफा

15 साल में 12000% से ज्यादा चढ़े हैं कंपनी के शेयर
दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite) के शेयर पिछले 15 साल में 12,500 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। केमिकल कंपनी के शेयर 11 फरवरी 2010 को 14.85 रुपये पर थे। दीपक नाइट्राइट के शेयर 14 फरवरी 2025 को 1874 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले 10 साल में दीपक नाइट्राइट के शेयरों में 2180 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। वहीं, पिछले 5 साल में दीपक नाइट्राइट के शेयरों में 300 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 16 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 33 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें