Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़DA Hike Calculation after hike 3 percent da dr 7th pay commission employee get what salary now

DA में बड़ा इजाफा, 3 महीने का एरियर भी...अब केंद्रीय कर्मचारियों की कितनी आएगी सैलरी, समझें गणित

  • DA Hike Calculation: केंद्र सरकार के करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनर्स को मोदी सरकार ने दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने आज बुधवार को महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 01:47 PM
share Share

DA Hike Calculation: केंद्र सरकार के करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनर्स को मोदी सरकार ने दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने आज बुधवार को महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। डीए में 3 फीसदी की इस बढ़ोतरी के बाद अब कर्मचारियों को मिलने वाला डीए बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगा। डीए बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से प्रभावी है। तो आइए अब जानते हैं कि अब केद्रीय कर्मचारियों की सैलरी की सैलरी कितनी बढ़कर आएगी?

इतनी बढ़कर आएगी सैलरी

आपको बता दें कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों का DA उनके बेसिक सैलरी के आधार पर तय किया जाता है। अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 25 हजार रुपये है तो इस बढ़ोतरी के बाद उसका डीए 53 फीसदी हो गया है। ऐसे में डीए 12500 रुपये से बढ़कर 13250 रुपये हो जाता है। इस तरह डीए में प्रति माह 750 की बढ़ोतरी हुई है। वहीं जुलाई से सितंबर तक के तीन महीने का DA एरियर (750+750+750) 2250 रुपये हो जाता है। यह सबकुछ अक्टूबर की सैलरी में जुड़ जाएगा। कहने का मतलब है कि अगर बेसिक सैलरी, DA और आवास भत्ता यानी HRA जोड़कर कर्मचारी की सैलरी 50000 हजार रुपये पहले आती थी, तो अब इस महीने से 50750 रुपये आएगी। वहीं, तीन महीने का एरियर 2250 रुपये होगा।

ये भी पढ़ें:3% बढ़ा DA, मोदी सरकार का ऐलान, दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी

क्या है डिटेल

आपको बता दें कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को डीए देता है, जबकि पेंशनभोगियों को डीआर दिया जाता है। सामान्य तौर पर, डीए और डीआर में साल में दो बार जनवरी और जुलाई में बढ़ोतरी की जाती है। इससे पहले बीते मार्च महीने में सरकार ने 4% डीए बढ़ाने का ऐलान किया था। 2006 में, केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डीए और डीआर की गणना करने के फॉर्मूले को संशोधित किया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें