28 मार्च को खुल रहा है एक और IPO, कीमत 100 रुपये से कम, जानें GMP
- क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 28 मार्च को खुलेगा। कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 27 मार्च को ओपन होगा। कंपनी ग्रे मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रही है।
Creative Graphics Solutions India Limited IPO: पैकेजिंग क्षेत्र की कंपनी क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसका प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 28 मार्च को खुलेगा। आईपीओ का साइज 54.4 करोड़ रुपये है। आईपीओ का प्राइस बैंड 80-85 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है
कंपनी ने एक बयान में कहा कि आईपीओ चार अप्रैल को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए बोली 27 मार्च को एक दिन के लिए खुलेगी। कंपनी लिस्टिंग एनएसई एसएमई में की जाएगी। बता दें, आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल कंपनी की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने, लोन चुकाने, अधिग्रहण और सामान्य कॉरपोरेट खर्च के लिए किया जाएगा।
क्या है लॉट साइज
क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड आईपीओ का लॉट साइज 1600 शेयरों का बनाया गया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 1,36,000 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, मौजूदा समय में कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 92.10 प्रतिशत की है। वहीं, आईपीओ के बाद यह घटकर 67.83 प्रतिशत हो जाएगी।
क्या है जीएमपी?
ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 40 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। अगर यही स्थिति लिस्टिंग तक रही तो कंपनी शेयर बाजार में 120 रुपये पर डेब्यू कर सकता है। यानी निवेशकों को पहले दिन ही 47 प्रतिशत तक का फायदा हो सकता है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।