Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़control of religare enterprises came in the hands of burman family there is a competition to buy shares

बर्मन फैमिली के हाथ में आया इस कंपनी का कंट्रोल, शेयर खरीदने की मची होड़

  • Religare Enterprises Share Price: रेलिगेयर एंटरप्राइजेज का कंट्रोल अब बर्मन फैमिली के हाथ में आ गया है। इससे गिरावट भरे मार्केट में भी रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयर खरीदने की होड़ मची है। आज यह 9 प्रतिशत से अधिक उछलने में कामयाब रहा।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 10:42 AM
share Share
Follow Us on
बर्मन फैमिली के हाथ में आया इस कंपनी का कंट्रोल, शेयर खरीदने की मची होड़

Religare Enterprises Share Price: गिरावट भरे मार्केट में भी रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयर खरीदने की होड़ मची है। आज यह 9 प्रतिशत से अधिक उछलने में कामयाब रहा। इस उछाल के पीछे एक बड़ा अपडेट है, जिसमें कहा गया है कि रेलिगेयर एंटरप्राइजेज का कंट्रोल अब बर्मन फैमिली के हाथ में आ गया है। क्योंकि बर्मन फैमिली ने रेलिगेयर में मेजॉरिटी स्टेक हासिल कर ली है और उसे इसके प्रमोटर के रूप में नामित किया गया है। बता दें सुबह 10:24 बजे एनएसई पर रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयर 232.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

बर्मन ग्रुप की रेलिगेयर एंटरप्राइजेज में हिस्सेदारी 25.16 प्रतिशत

मनीकंट्रोल के मुताबिक यह अपडेट ऐसे समय में सामने आया है, जब बर्मन फैमिली द्वारा रेलिगेयर एंटरप्राइजेज में अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए जारी किए गए 2,116 करोड़ रुपये के ओपन ऑफर को ठंडा रिस्पॉन्स मिला। ओपन ऑफर के आंकड़ों के अनुसार पेशकश किए गए 26 प्रतिशत हिस्सेदारी में से केवल 0.07 प्रतिशत इक्विटी ही टेंडर की गई। हालांकि, ओपन ऑफर में ठंडी प्रतिक्रिया मिलने के बावजूद, बर्मन ग्रुप की रेलिगेयर एंटरप्राइजेज में हिस्सेदारी 25.16 प्रतिशत हो गई।

प्रमोटर के रूप में नामित हुआ बर्मन ग्रुप

ग्रुप के प्रवक्ता ने एक मीडिया बयान में कहा, "हमें घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज का कंट्रोल हासिल कर लिया है और इसके प्रमोटर के रूप में नामित किए गए हैं। हम अपने नियामकों, शेयरहोल्डर्स और अन्य स्टेक होल्डर्स का उनके विश्वास और भरोसे के लिए आभारी हैं।"

ग्रुप ने कंपनी के भीतर सस्टेनबल ग्रोथ को बढ़ावा देने को अपनी शीर्ष प्राथमिकता बताई। ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा, "आरईएल के लिए हमारी दृष्टि गवर्नेंस, ट्रस्ट और ईमानदारी पर आधारित है, जो हमें लचीलापन और स्टेक होल्डर वैल्यू को अधिकतम करने की ओर ले जाएगी।"

बर्मन फैमिली की चार कंपनियों फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड, पुरन एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड, वीआईसी एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड और मिल्की इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी के पास रेलिगेयर एंटरप्राइजेज में 20.15 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सितंबर 2023 में डाबर इंडिया और एवरेडी इंडस्ट्रीज जैसी अन्य इकाइयों के प्रमोटर बर्मन परिवार ने आरईएल शेयरधारकों को कंपनी में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 2,116 करोड़ रुपये का ओपन ऑफर जारी किया था।

जनवरी 2024 में चारो कंपनियों ने ओपन मार्केट के जरिए कंपनी में 3.6 प्रतिशत हिस्सेदारी 277 करोड़ रुपये में खरीदी। यह शेयर बर्मन परिवार की तीन कंपनियों पुरन एसोसिएट्स, वीआईसी एंटरप्राइजेज और एम बी फिनमार्ट द्वारा खरीदे गए।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें