Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Commodity trading halted due to technical issue in MCX know when it will resume

MCX में टेक्नीकल इश्यू से कमोडिटी ट्रेडिंग ठप, जानें कब शुरू होगी

  • MCX Technical Issue: आज कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) पर ट्रेडिंग तय समय पर शुरू नहीं हो पाई है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान Tue, 9 July 2024 09:44 AM
share Share

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) पर कमोडिटी ट्रेडिंग आज यानी मंगलवार सुबह 9 बजे के बजाय सुबह 10 बजे शुरू होगी। कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण ट्रेडिंग तय समय पर शुरू नहीं हो पाई है। एमसीएक्स की वेबसाइट पर एक घोषणा में कहा गया है, " एंड ऑफ डे प्रॉसेस में कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण कल की ट्रेडिंग डिले हो गई है और इसलिए विशेष सत्र सुबह 09:45 बजे शुरू होगा और बाजार आज सुबह 10:00 बजे शुरू होगा।"

बता दें MCX देश का सबसे बड़ा कमोडिटी एक्सचेंज है और MCX पर डेली कमोडिटी ट्रेडिंग सेशन सुबह 9 बजे शुरू होता है और 11:30 बजे समाप्त होता है। सुबह का सेशन शाम 5 बजे तक होता है और शाम का 5 बजे शुरू होता है।एमसीएक्स पर एग्री-कमोडिटी के वायदा कारोबार शाम 5 बजे तक होता है, जबकि बुलियन, मेटल और अन्य एनर्जी वायदा कारोबार रात 11:30 बजे तक होता है। लाइव मिंट के मुताबिक MCX को इस साल की शुरुआत में भी तकनीकी गड़बड़ी का सामना करना पड़ा था।

13 फरवरी, 2024 को MCX पर कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग देरी के बाद सामान्य ट्रेडिंग समय के बजाय दोपहर 1 बजे शुरू हुई। सुबह 9:20 बजे, MCX के शेयर BSE पर 0.35% की गिरावट के साथ ₹3,933.75 पर कारोबार कर रहे थे।

जुलाई में कहां पहुंचेगी चांदी

जुलाई के अंत तक MCX पर चांदी ₹93,190 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है, जो तेजी के संकेत दिखा रही है। यह XAG/USD बाजार में $29.30 के 50-दिवसीय मूविंग एवरेज से थोड़ी गिरावट के बावजूद है।

अमेरिकी डॉलर की मजबूती और ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी ने चांदी की बढ़त को सीमित कर दिया है। इसके अतिरिक्त, सोने के अपने शिखर से फिसलने से चांदी की मांग पर दबाव पड़ा है।

केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया के मुताबिक MCX सिल्वर फ्यूचर्स के तकनीकी विश्लेषण से पता चलता है कि प्रमुख फिबोनाची रिट्रेसमेंट स्तरों के आसपास मजबूत समर्थन है। कीमत वर्तमान में ₹93,826 पर 1.618 एक्सटेंशन का परीक्षण कर रही है। अगर यह इसके पार किया जाता है, तो चांदी ₹96,000 के तत्काल लक्ष्य की ओर बढ़ सकती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें