Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Coffee Day Enterprises Share surges from last 6 days hits upper circuit daily after huge down from 350 rupees

₹350 से टूटकर ₹23 पर आ गया था यह शेयर, अब नए साल में लगातार 6 दिन से अपर सर्किट, कर्ज कम कर रही है कंपनी

  • Coffee Day Enterprises Share: कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड नए साल पर खूब चहक रहे हैं। कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है। कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर में बीते पांच कारोबारी दिन में लगातार अपर सर्किट लग रहा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on

Coffee Day Enterprises Share: कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड नए साल पर खूब चहक रहे हैं। कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है। कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर में बीते पांच कारोबारी दिन में लगातार अपर सर्किट लग रहा है। आज बुधवार को भी इसमें 5% का अपर सर्किट लगा है और यह शेयर 30.40 रुपये पर आ गया। पांच दिन में इस शेयर में करीबन 22% और इस साल अब तक 6 कारोबारी दिन में इस शेयर में 28% तक की तेजी देखी गई। इस दौरान यह शेयर 23 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंचा है। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी ने भारी भरकम कर्ज चुकाने की जानकारी दी है। बता दें कि लंबी अवधि में इस शेयर ने तगड़ा नुकसान कराया है। सालभर में इसमें 50% और पांच साल 27% की गिरावट दर्ज की गई। 19 जनवरी 2018 में कंपनी के शेयर करीबन 350 रुपये के भाव पर थे। यानी तब से अब तक में इसमें 91% की गिरावट दर्ज की गई।

क्या है डिटेल

कर्ज के बोझ तले दबी कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के मैनेजमेंट में बदलाव की खबर है। कंपनी ने आज 8 जनवरी को शेयर बाजार को बताया कि कंपनी के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के पोस्ट पर मौजूद एस वी रंगनाथ का कार्यकाल 8 जनवरी, 2025 को पूरा हो जाएगा और वह 9 जनवरी, 2025 से कंपनी के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नहीं रहेंगे। कंपनी ने कहा कि हम एस वी रंगनाथ के निरंतर समर्थन के लिए सदैव आभारी हैं। उनके कार्यकाल में अमूल्य योगदान रहा।

कम हुआ है घाटा

इसके अलावा कंपनी का कर्ज भी घटा है। हाल के रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी ने कॉफी डे एंटरप्राइजेज का परिचालन से समेकित राजस्व सालाना आधार पर 4.2 प्रतिशत बढ़कर FY24 की दूसरी तिमाही में 258.40 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का समेकित शुद्ध घाटा सालाना आधार पर 96 प्रतिशत कम हो गया है। FY24 की दूसरी तिमाही में 109.15 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था, यह FY25 की दूसरी तिमाही में 4.31 करोड़ रहा। 2025 की आखिरी तिमाही की तुलना में कंपनी का शुद्ध घाटा रुपये के घाटे से 67 प्रतिशत QoQ कम हो गया है। कंपनी भविष्य में कर्ज मुक्त और लाभदायक बनने की राह पर है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें