Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Coffee Day Enterprises share rallied for second day after NCLAT ruling

लुढ़कते बाजार में भी इस शेयर ने लगाई दौड़, लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी

  • कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर मंगलवार को BSE में 19% से ज्यादा उछलकर 30.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। NCLAT से राहत मिलने के बाद कंपनी के शेयरों में यह तेजी आई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 10:51 AM
share Share
Follow Us on
लुढ़कते बाजार में भी इस शेयर ने लगाई दौड़, लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी

कैफे कॉफी डे चेन ऑपरेट करने वाली कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर मंगलवार को BSE में 19 पर्सेंट से अधिक चढ़कर 30.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयरों में सोमवार को 20 पर्सेंट का उछाल आया था। कंपनी के शेयरों में यह तेजी नेशनल कंपनी लॉ अपेलिट ट्रिब्यूनल (NCLAT) की तरफ से बड़ी राहत मिलने के बाद आई है।

NCLAT ने रद्द की है दिवालिया कार्यवाही
नेशनल कंपनी लॉ अपेलिट ट्रिब्यूनल (NCLAT) की चेन्नई बेंच ने कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही (इनसॉल्वेंसी प्रोसिडिंग्स) को रद्द किया है। NCLAT ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की बेंगलुरु बेंच के पहले के ऑर्डर को रद्द किया है। कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड, कॉफी डे ग्रुप की पैरेंट कंपनी है। कॉफी डे एंटरप्राइजेज के खिलाफ पिछले महीने इनसॉल्वेंसी प्रोसिडिंग्स फिर से शुरू कर दी गई थी, क्योंकि NCLAT 21 फरवरी तक की डेडलाइन तक कोई ऑर्डर पास नहीं कर सका था। पिछले साल 8 अगस्त को NCLT की बेंगलुरु बेंच ने IDBI ट्रस्टशिप सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से फाइल की गई याचिका को स्वीकार कर लिया था। बेंच ने अंतरिम रेजॉलूशन प्रोफेशनल की नियुक्ति भी कर दी थी।

ये भी पढ़ें:70% चढ़ेगा यह स्टॉक! 26 में 23 एक्सपर्ट्स हैं बुलिश, शेयरों ने भी बदला रंग

इस साल अब तक शेयरों में 30% का उछाल
कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों में इस साल अब तक करीब 30 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को कंपनी के शेयर 23.75 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 4 मार्च 2025 को 30.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में भी कंपनी के शेयरों में 30 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। वहीं, अगर पिछले एक साल की बात करें तो कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयर 45 पर्सेंट के करीब लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 74.54 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 21.38 रुपये है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें