डिफेंस कंपनी के शेयरों की कीमतों 7% की उछाल, Q1 नतीजों के बाद गदर काट रहा शेयर
- Defence Stock: कोचिन शिपयार्ड के शेयरों में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह जून तिमाही नतीजों का माना जा रहा है। नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 77 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।
Cochin Shipyard Share: सप्ताह के आखिरी दिन यानी 9 अगस्त को कोचिन शिपयार्ड के शेयरों की कीमतों में पिछले हफ्ते 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली। इस सरकारी डिफेंस सेक्टर की कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी के पीछे की वजह तिमाही नतीजों को माना रहा है। जून तिमाही के दौरान कंपनी के प्रॉफिट में 77 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
बीएसई में कोचिन शिपयार्ड के शेयर शुक्रवार को 2444.80 रुपये के लेवल पर खुला था। 7 प्रतिशत के इजाफे के साथ कंपनी के शेयरों का भाव 2490 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 2977.10 रुपये और 52 वीक लो लेवल 316.50 रुपये है।
कंपनी के नेट प्रॉफिट में 77 प्रतिशत का इजाफा
कोचिन शिपयार्ड ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि अप्रैल से जून 2024 तक कुल नेट प्रॉफिट 174.20 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान कंपनी का रेवन्यू 771.47 करोड़ रुपये रहा है। जोकि पिछले साल के मुकाबले 62.10 प्रतिशत अधिक है। EBITDA की बात करें यह सालाना आधार पर 125 प्रतिशत के इजाफे के साथ 177.30 करोड़ रुपये रहा है। EBITDA मार्जिन 23 प्रतिशत रहा है।
सरकार के पास 72 प्रतिशत से अधिक का हिस्सा
कोचिन शिपयार्ड एक मिनीरत्न कंपनी है। यह कंपनी शिप बिल्डिंग और रिपेयर करती है। कंपनी में सरकार की कुल हिस्सदारी 30 जून 2024 तक 72.90 प्रतिशत है। कंपनी में म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 2.2 प्रतिशत है। बता दें, इस साल कंपनी के शेयरों की कीमतों में 255 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिली है।
इसी साल हुआ था शेयरों का बंटवारा
इसी साल जनवरी में कंपनी के शेयरों का बंटवारा हुआ था। 10 जनवरी को स्टॉक एक्स-स्प्लिट के तौर पर ट्रेड की थी। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का बंटवारा 2 हिस्सों में किया गया था। वहीं, फरवरी में कंपनी एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड किया था। तह कंपनी ने एक शेयर पर 3.50 रुपये का डिविडेंड दिया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।