CNG और PNG के बढ़ गए दाम, नई कीमतें आज रात से लागू, इन लोगों को बड़ा झटका
- CNG & PNG Price: दिल्ली के बाद में मुंबई में सीएनजी के दाम 1.50 रुपये प्रति किलो बढ़ गए हैं। जबकि पाइप के जरिए रसोई में पहुंचने वाली गैस यानी पीएनजी की कीमत 1 रुपये बढ़ गई है।
CNG & PNG Price: दिल्ली के बाद में अब मुंबई में सीएनजी के दाम 1.50 रुपये प्रति किलो बढ़ गए हैं। वहीं, पाइप के जरिए रसोई में पहुंचने वाली गैस यानी पीएनजी की कीमत 1 रुपये बढ़ गई है। मुख्य रूप से कच्चे माल की लागत बढ़ने से दाम बढ़ाए गए हैं।
नई कीमतें आज से लागू
मुंबई और आसपास के शहरों में वाहनों के लिए सीएनजी और घरों में पाइप के जरिए खाना पकाने की गैस उपलब्ध कराने वाली महानगर गैस लि. (एमजीएल) ने कहा कि बढ़ी हुई कीमतें आठ जुलाई की मिड नाइट से लागू होंगी।
कंपनी ने क्या कहा
कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘सीएनजी और पीएनजी की बढ़ती मात्रा को पूरा करने और घरेलू गैस आवंटन में कमी के कारण, एमजीएल अतिरिक्त बाजार मूल्य पर प्राकृतिक गैस (आयातित एलएनजी) ले रही है। इसके चलते गैस की लागत बढ़ गई है।’’
बयान के अनुसार, गैस लागत में वृद्धि को आंशिक रूप से पूरा करने के लिए एमजीएल ने मुंबई और उसके आसपास सीएनजी की कीमत 1.50 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी की कीमत एक रुपये प्रति मानक घन मीटर (एससीएम) बढ़ा दी है।
चेक करें नई कीमतें
इस वृद्धि के बाद सीएनजी की संशोधित कीमत सभी करों सहित 75 रुपये प्रति किलोग्राम होगी। वहीं, मुंबई तथा उसके आसपास घरेलू पीएनजी की कीमत 48 रुपये प्रति एससीएम होगी। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के शहरों के लिए इंद्रप्रस्थ गैस लि. ने 22 जून को दिल्ली में सीएनजी की कीमत एक रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 75.09 रुपये कर दी थी। हालांकि, कंपनी ने पीएनजी के दाम संशोधित नहीं किये और यह 48.59 रुपये प्रति एससीएम पर बनी हुई है।
कंपनी ने कहा, ‘‘उपरोक्त संशोधन के बाद भी, एमजीएल की सीएनजी मुंबई में मौजूदा मूल्य स्तर पर पेट्रोल और डीजल की तुलना में क्रमशः लगभग 50 प्रतिशत और 17 प्रतिशत सस्ती है...।’’ कंपनी ने कहा, ‘‘मामूली वृद्धि के बाद भी, एमजीएल की सीएनजी और घरेलू पीनजी की कीमतें देश में सबसे कम हैं।''
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।