Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Classic Electricals Ltd given 5 bonus share price 15 rupees trading closed since 2007

2007 से बंद पड़ा है यह शेयर, ₹15 है भाव, अब 7 अक्टूबर अहम दिन, 5 फ्री शेयर भी दे रही कंपनी

  • Bonus share: स्मॉल कैप कंपनी क्लासिक इलेक्ट्रिकल्स के शेयर (Classic Electricals Ltd) सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहेंगे। दरअसल, क्लासिक इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड मेंबर की बैठक 7 अक्टूबर को होने वाली है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 Oct 2024 11:48 AM
share Share

Bonus share: स्मॉल कैप कंपनी क्लासिक इलेक्ट्रिकल्स के शेयर (Classic Electricals Ltd) सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहेंगे। दरअसल, क्लासिक इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड मेंबर की बैठक 7 अक्टूबर को होने वाली है। इसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। साथ ही कंपनी 5:1 के रेशियो में पब्लिक शेयरधारकों को बोनस के जरिए इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट पर विचार और मंजूरी दी जाएगी। यानी कंपनी में मौजूद प्रत्येक 1 (एक) इक्विटी शेयर के लिए (पांच) नए इक्विटी शेयर दिए जाएंगे। बता दें कि कंपनी के शेयर की कीमत वर्तमान में 15.50 रुपये है।

2007 से बंद है ट्रेडिंग

बता दें कि क्लासिक इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड कंपनी के शेयर 5:1 के रेशियो में बोनस शेयरों के लिए 4 अक्टूबर, 2024 को एक्स डेट में ट्रेड किए। कंपनी के मुताबिक, बोनस इश्यू केवल नॉन प्रमोटर शेयरधारकों के लिए है। BSE पर दी गई जानकारी के मुताबिक, क्लासिक इलेक्ट्रिकल्स के शेयरों का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 15.50 रुपये प्रति शेयर है। क्लासिक इलेक्ट्रिकल्स स्टॉक का आखिरी कारोबार 2007 में 5 अक्टूबर को हुआ था। इसका 52-सप्ताह का हाई 15.50 रुपये प्रति शेयर और 52-सप्ताह का लो 15.50 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 2.30 करोड़ रुपये है।

 

ये भी पढ़ें:15 दिन से इस पावर शेयर को खरीदने की है लूट, बेचने को कोई तैयार ही नहीं, ₹53 भाव

कंपनी का कारोबार

यह कंपनी साल 1985 की है। इसका मुख्य कार्यालय मुंबई में है। क्लासिक इलेक्ट्रिकल्स स्विच प्लेट, स्विच बॉक्स में निर्माताओं, मोल्डर्स, उत्पादकों, असेंबलरों, प्रोसेसरों, खरीदारों, विक्रेताओं, आयातकों, निर्यातकों और डीलरों के कारोबार में सक्रिय है।

बता दें कि 15 फरवरी, 2019 क स्मॉल कैप फर्म ने एक नोटिस के माध्यम से, 'डिमटेरियलाइज्ड सिक्योरिटीज में ट्रेडों के कारोबार और निपटान' पर एक अपडेट शेयर किया है। इसमें कहा गया है, "ट्रेडिंग सदस्यों को सूचित किया जाता है कि क्लासिक इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने अपने डिपॉजिटरी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।" इस संबंध में, कंपनी के शेयरों में एग्जिक्यूशन ट्रेडों के निपटान के तौर-तरीके दिनांक 01.01.2017 से लागू होंगे। 18 फरवरी 2019 इस प्रकार रहेगा-

डिपॉजिटरी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर न करने के अलावा अन्य कारणों से स्क्रिप का ट्रेड टू ट्रेड सेगमेंट में कारोबार जारी रहेगा। हालांकि, स्क्रिप में लेनदेन को अनिवार्य डीमैट फॉर्म में निपटाना आवश्यक होगा।

स्क्रिप में एग्जिक्यूशन सभी ट्रेड 1 इक्विटी शेयर के मार्केट लॉट में होंगे।

शेयर में नेटिंग की अनुमति नहीं होगी।

शेयर में शॉर्टेज को सीधे बंद कर दिया जाएगा।

कंपनी को दिया गया आईएसआईएन नंबर INE02BR01017 है

कंपनी का संशोधित समूह 'P' से 'XT' हो गया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें