Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़cisco systems to layoff 6000 employees second time this year

AI निगल जाएगा 6000 नौकरियां! इस दिग्गज कंपनी ने किया छंटनी का ऐलान

  • चर्चित कंपनी सिसको सिस्टम्स छंटनी करने जा रहा है। कंपनी ने 6000 लोगों की छंटनी कर सकती है। इससे पहले इसी साल कंपनी ने 4000 लोगों को छंटनी की थी।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 Aug 2024 08:31 AM
share Share

Layoff News: दिग्गज कंपनी सिसको सिस्टम्स (Cisco Systems) बड़ी संख्या में छंटनी करने जा रही है। बुधवार को इसकी जानकारी सभी के साथ कंपनी ने साझा की थी। सिसको ने कहा है कि वो अपना ध्यान आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) और साइबर सिक्योरिटी की तरफ बढ़ाना चाहते हैं। बता दें, कंपनी करीब 7 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। 2024 में इससे पहले भी कंपनी ने एक बार छंटनी की है।

सिसको की तरफ से अभी तक कोई भी आधिकारिक नंबर नहीं साझा किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि करीब 6000 कर्मचारियों पर इस फैसले का प्रभाव पड़ेगा। बता दें, जुलाई 2023 में कंपनी में कुल 84,900 लोग काम करते थे। इससे पहले फरवरी में कंपनी ने 4000 कर्मचारियों की छंटनी की थी।

रेवन्यू में गिरावट

कंपनी की तरफ से छंटनी ऐसे समय में की जाने वाली है। जब उनका रेवन्यू सालाना आधार पर 10 प्रतिशत घट गया है। कंपनी की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार इस बार की तिमाही में 13.64 बिलियन डॉलर का रेवन्यू जनरेट हुआ है। यह बाजार के अनुमान से अधिक है।

प्रॉफिट के बाद भी Cognizant ने दिया कम सैलरी

दिग्गज आईटी कंपनी Cognizant इस समय आलोचकों के निशाने पर है। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अबतक की सबसे कम सैलरी फ्रेशर को ऑफर की है। वहीं, मौजूदा कर्मचारियों करीब 1 प्रतिशत से अधिकतम 5 प्रतिशत की सैलरी हाइक दी है। कंपनी ने ऐसा फैसला तब किया है जब तिमाही नतीजे शानदार रहे हैं। हालिया तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट में बढ़ोतरी देखने को मिली है। बता दें, जून तिमाही में Cognizant का प्रॉफिट 3.6 प्रतिशत के इजाफे के साथ 566 मिलियन डॉलर पर पहुंच गया था।

कंपनी ने फ्रेशर्स को 2.52 लाख रुपये का सालाना पैकेज दिया है। जोकि पिछले 2 दशक में सबसे कम है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें