Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़CIPACA launches franchise model to set up 24 7 ICU units across the country check details

24 घंटे ICU यूनिट के लिए CIPACA ने लॉन्च किया फ्रेंचाइजी मॉडल, छोटे शहरों तक होगी पहुंच

  • हेल्थ सर्विस सेक्टर की प्रमुख ग्रामीण ICU सेवा प्रोवाइडर CIPACA (पी) लिमिटेड ने एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने ग्रामीण अस्पतालों में 24/7 ICU यूनिट के लिए फ्रेंचाइजी मॉडल को लॉन्च किया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 02:51 PM
share Share

हेल्थ सर्विस सेक्टर की प्रमुख ग्रामीण ICU सेवा प्रोवाइडर CIPACA (पी) लिमिटेड ने एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने ग्रामीण अस्पतालों में 24/7 ICU यूनिट के लिए फ्रेंचाइजी मॉडल को लॉन्च किया है। इसके लिए कंपनी ने ABTTA GTM के साथ डील की है। बता दें कि इससे जहां एक तरफ ग्रामीण ICU हेल्थ सर्विसेज को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, दूसरी तरफ कमाई के मौके भी मिलेंगे। बता दें कि चेन्नई की कंपनी CIPACA देशभर में ग्रामीण और अर्ध-शहरी अस्पतालों को 24/7 ICU और आपातकालीन देखभाल सेवाएं स्थापित करने और चलाने में मदद करने के लिए मशहूर है। इसने भारत के कई राज्यों में 24/7 ICU यूनिट स्थापित करने में मदद की है। 

क्या है मिशन?

CIPACA का मिशन है कि प्रत्येक तालुक में कम से कम एक हाई क्वालिटी वाला ICU स्थापित किया जाए। भारत में 5400 से अधिक तालुक हैं, जिनमें से कई में क्वालिटी हेल्थ सर्विसेज खासकर ICU सेवाओं की कमी है,  जिससे मरीजों को आपातकालीन और ICU सेवाओं के लिए शहर तक जाना पड़ता है। CIPACA फ्रेंचाइजियों को छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में ICU ऑपरेट में निवेश करने के लिए आमंत्रित कर रहा है, जिसमें कंपनी की विशेषज्ञता का लाभ उठाया जा सकता है। इसके अलावा, CIPACA ने ABTTA GTM के साथ साझेदारी की है, जो कि व्यवसाय विस्तार में विशेषज्ञ है, ताकि फ्रेंचाइजियों की भर्ती की जा सके और ग्रामीण भारत में ICU सेवाओं का विस्तार किया जा सके।

कंपनी ने क्या कहा?

CIPACA के फाउंडर और सीईओ डॉ. राजा अमरनाथ ने कहा, 'हम मानते हैं कि फ्रेंचाइजिंग से हमारे प्रयासों को तेजी से बढ़ाने में मदद मिल सकती है, जिससे 24/7 ICU सेवाओं का विस्तार किया जा सके, जबकि अत्यधिक पूंजी की आवश्यकता को कम किया जा सके। हमें उम्मीद है कि इससे ग्रामीण भारत को कम लागत पर गुणवत्ता ICU देखभाल प्राप्त करने में मदद मिलेगी, CIPACA के समर्थन के साथ। यह उन नए और अनुभवी उद्यमियों के लिए एक लाभकारी अवसर होगा जो समाज में किसी न किसी रूप में योगदान करते हुए निवेश के नए रास्ते तलाश रहे हैं।' CIPACA का एक ICU ग्रामीण अस्पताल में प्रति माह 100-150 मरीजों का इलाज करता है, जो कि शहर के अस्पताल के ICU की तुलना में एक चौथाई लागत पर होता है, जिससे प्रति मरीज लगभग ₹3-5 लाख की बचत होती है। इससे अस्पताल को अधिक गंभीर मामलों का इलाज करने में मदद मिलती है, जिनमें सर्जरी और अन्य प्रक्रियाएं शामिल होती हैं। अमरनाथ ने कहा, 'कई लोगों ने ग्रामीण ICU स्थापित करने के इस फ्रेंचाइजी मॉडल में रुचि दिखाई है। हम उनके साथ बातचीत कर रहे हैं और जल्द ही डील को फाइनल कर सकते हैं।'

CIPACA के बारे में

बता दें कि CIPACA 300 से अधिक ICU विशेषज्ञ डॉक्टरों, 800 ICU नर्सों और एक सहायक टीम के साथ ग्रामीण और उपनगरीय क्षेत्रों में बहु-विषयक ICU बनाने और प्रबंधित करने में विशेषज्ञता रखता है। ICU सेटअप और संचालन में इसके 100000 से अधिक घंटों के अनुभव ने 150000 से अधिक जीवन बचाए हैं। वहीं, ABTTA GTM विभिन्न क्षेत्रों और उद्योगों के विशेषज्ञों का एक समूह है जो कंपनियों और ब्रांडों को महत्वपूर्ण विस्तार में मदद करने के लिए एक साथ काम करते हैं, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि उत्पाद और सेवाएं भारत के अविकसित क्षेत्रों तक पहुंचें। इस कंपनी ने उपभोक्ता टिकाऊ वस्त्र, दूरसंचार, नवीकरणीय ऊर्जा, मीडिया और स्वास्थ्य देखभाल सहित कई क्षेत्रों के साथ काम किया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें