मुहर्रम पर घर से निकलने से पहले चेक करें पेट्रोल-डीजल के रेट, यहां है सबसे सस्ता
- Petrol Diesel Price 17 July: भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल 82.42 रुपये लीटर है, लेकिन पाकिस्तान में पेट्रोल भारतीय करंसी में इससे भी सस्ता है। आज मुहर्रम के मौके पर चेक करें पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट।
Petrol Diesel Price 17 July: कच्चे तेल में नरमी के बीच आज मुहर्रम के मौके पर भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 82.42 रुपये लीटर है। जबकि, यहां डीजल भी महज 78.01 रुपये लीटर बिक रहा है, लेकिन पाकिस्तान में पेट्रोल भारतीय करंसी में इससे भी सस्ता है। आज ऑयल मार्केटिंग पेट्रोलियम कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दी हैं। इनमें कोई बदलाव नहीं किया है।
ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का सितंबर वायदा 83.51 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। वहीं, डब्ल्यूटीआई का अगस्त वायदा 80.54 डॉलर प्रति बैरल पर है। जबकि, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये है तो डीजल 92.15 रुपये लीटर है। वहीं, इंदौर में पेट्रोल 106.50 और डीजल 91.89 रुपये लीटर बिक रहा है तो भोपाल में पेट्रोल 106.47 और डीजल 91.84 रुपये लीटर हैं।
जयपुर से पटना तक पेट्रोल-डीजल के रेट
राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 106.26 और डीजल 91.60 रुपये लीटर है। जबकि, पटना वालों को एक लीटर पेट्रोल 105.18 और डीजल 92.04 रुपये में मिल रहा है। वहीं, जयपुर में पेट्रोल 104.88 और डीजल 90.36 रुपये लीटर है।
वाराणसी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत आज 95.50 रुपये है तो डीजल की 88.66 रुपये। यही पेट्रोल लखनऊ में 94.65 रुपये लीटर है तो डीजल 87.76 रुपये। दूसरी ओर मेरठ में पेट्रोल 94.63 और डीजल 87.49 रुपये लीटर बिक रहा है। नागपुर में पेट्रोल 103.96 और डीजल 90.52 रुपये लीटर है। बेंगलुरु में पेट्रोल 102.86 और डीजल 88.94 रुपये लीटर तो रांची में पेट्रोल 97.81 और डीजल 92.56 रुपये लीटर बिक रहा है।
यहां मिलता है दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल
ईरान सबसे सस्ता पेट्रोल बेच रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत केवल 2.38 रुपये है। ग्लोबल पेट्रोल प्राइसेज डॉट कॉम पर दिए गए लेटेस्ट रेट के मुताबिक लीबिया इस मामले में दूसरे नंबर पर है। यहां पेट्रोल की कीमत 2.57 रुपये है। जबकि, वेनेजुएला में 2.92 रुपये लीटर। दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल हांगकांग में बिक रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 270.14 रुपये है। एक लीटर पेट्रोल की कीमत श्रीलंका में 103.34, नेपाल में 104.34, चीन में 98.85 रुपये है। भूटान में 67.98 रुपये और भारतीय करंसी में पाकिस्तान में पेट्रोल 79.57 रुपये लीटर है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।