Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़change in the price of gold and silver surge or down today check the latest rate

सोने-चांदी के भाव में बदलाव, आज महंगा हुआ या सस्ता, चेक करें लेटेस्ट रेट

  • Gold Price Today 19 Nov: 24 कैरेट सोने की कीमत 680 रुपये उछलकर 76493 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड का भाव 70133 रुपये प्रति 10 ग्राम है। पिछले सप्ताह के दौरान 24 कैरेट सोने की कीमत 1.58% बढ़ी है।

Drigraj Madheshia मिंटTue, 19 Nov 2024 11:05 AM
share Share

Gold Price Today 19 Nov: शादियों के सीजन के बीच सोने की कीमतों में मंगलवार को उछाल दर्ज की जा रही है। 24 कैरेट सोने की कीमत 680 रुपये उछलकर 76493 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड का भाव 70133 रुपये प्रति 10 ग्राम है। पिछले सप्ताह के दौरान 24 कैरेट सोने की कीमत 1.58% बढ़ी है, जबकि पिछले महीने में यह 4.96% बढ़ा है। चांदी की मौजूदा कीमत 92500.0 रुपये प्रति किलोग्राम है।

दिल्ली में सोने का भाव (Gold Price Delhi)

लाइव मिंट के मुताबिक दिल्ली में आज सोने का भाव 76493 रुपये प्रति 10 ग्राम है। सोमवार को सोने की कीमत 75823 रुपये थी और पिछले सप्ताह 77023 रुपये।

दिल्ली में चांदी के भाव (Silver Price Delhi)

दिल्ली में आज चांदी का भाव 92500 रुपये प्रति किलोग्राम है। सोमवार को यह 92600 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बिक रही थी। पिछले सप्ताह 94100 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

चेन्नई में आज सोने का भाव

चेन्नई में आज 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 76341 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि सोमवार को यह 75671 रुपये थी और पिछले हफ्ते 76871 रुपये। जबकि, चेन्नई में आज चांदी का भाव 101600 रुपये प्रति किलो है। सोमवार को यह 101700.0 रुपये प्रति किलोग्राम थी और पिछले सप्ताह 103700 रुपये।

मुंबई में सोने का आज का भाव

मुंबई में आज का सोना भाव आज 76347 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। सोमवार को यहां सोने की कीमत 75677 रुपये थी और पिछले हफ्ते 76877 रुपये थी। जबकि, मुंबई में आज चांदी का भाव 91800.00 रुपये प्रति किलोग्राम है। सोमवार को चांदी का रेट 91900 रुपये प्रति किलो था।

कोलकाता में सोने का भाव

आज कोलकाता में सोना 76345 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है। जबकि, सोमवार को इसकी कीमत 75675 रुपये थी और पिछले सप्ताह 76875 रुपये थी। जबकि, आज यहां चांदी की कीमत 93300 रुपये प्रति किलोग्राम है। 18 को चांदी की दर 93400 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

क्यों आई तेजी

पिछले सप्ताह की मजबूत बढ़त के बाद मुनाफावसूली के कारण अमेरिकी डॉलर में नरमी आने से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत डॉलर में तय होती है, इसलिए अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने पर अन्य मुद्राओं का उपयोग करने वाले खरीदारों के लिए बुलियन अधिक किफायती हो जाता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें