Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़change in the price of gold and silver see whether it became cheaper or costlier today

सोने-चांदी के भाव में बदलाव, देखें आज सस्ता हुआ या महंगा

  • Gold Silver Price Today 27 Dec: 22 कैरेट गोल्ड का भाव भी 274 रुपये महंगा होकर 70198 रुपये पर है। 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 175 रुपये चढ़कर 57476 रुपये पर पहुंच गई है। 14 कैरेट गोल्ड की कीमत भी 10 रुपये चढ़कर 44437 रुपये पर पहुंच गई है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 12:54 PM
share Share
Follow Us on

Gold Silver Price Today 27 Dec: सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी है। आज 24 कैरेट सोना औसतन 299 रुपये महंगा होकर 76635 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी के भाव में आज 394 रुपये की तेजी है। आज चांदी 88434 रुपये के औसत रेट पर खुली। यह रेट आईबीए ने जारी किया है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो।

23 कैरेट गोल्ड का औसत भाव आज 298 रुपये महंगा होकर 76328 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 22 कैरेट गोल्ड का भाव भी 274 रुपये महंगा होकर 70198 रुपये पर है। 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 175 रुपये चढ़कर 57476 रुपये पर पहुंच गई है। 14 कैरेट गोल्ड की कीमत भी 10 रुपये चढ़कर 44437 रुपये पर पहुंच गई है।

कैरेट के हिसाब सोने का मूल्य खुद निकालें

बाजार में आप जिस कीमत पर सोना ज्‍वैलर्स से खरीदते हैं, वह स्पॉट प्राइस यानी हाजिर भाव होता है। ज्यादातर शहरों के सर्राफा एसोसिएशन के सदस्य मिलकर बाजार खुलने के समय दाम तय करते हैं।

सोने की कीमत कैरेट के हिसाब से तय होती है। होगा. हम सोना 24 कैरेट और ज्वैलरी 22 कैरेट खरीदते हैं, जिसकी कीमत बहुत कम होती है। अगर आपको 22 कैरेट सोने की कीमत पता करनी है तो 24 कैरेट सोने के भाव में 24 का भाग दें और 22 से गुणा करें इससे आपको 22 कैरेट सोने की कीमत पता चल जाएगी।

शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है

सोने का सबसे शुद्ध रूप 24 कैरेट का होता है। यह बहुत मुलायम होता है। इससे ज्वेलरी नहीं बन सकती है। इसलिए अगर कोई जौहरी यह दावा कर रहा है कि वह 24 कैरेट के खरे सोने की ज्वेलरी दे रहा है तो वह आपके साथ धोखाधड़ी कर रहा है।

आमतौर पर स्वर्ण आभूषण और अन्य वस्तुएं बनाने के लिए 14 से 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल होता है। जिसमें अधिकतम 91.6% सोना होता है। इसके अलावा गोल्ड ज्वेलरी आइटम्स को मजबूती देने के लिए उसमें चांदी, तांबा और जिंक जैसी धातुओं को मिलाया जाता है। इसलिए सोना खरीदने से पहले हमेशा कैरेट की जांच करें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें