चांदी एक ही दिन में 5200 रुपये उछली, सोने की भी बढ़ी चमक
- Gold Silver Price Today 27 November: दिल्ली में सोना 650 रुपये बढ़कर 78,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी की कीमत में 5,200 रुपये की एक दिन के सबसे बड़े उछाल के साथ 95,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
Gold Silver Price Today 27 November: मजबूत वैश्विक रुख और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की जोरदार लिवाली के बीच बुधवार को सर्राफा कीमतों में दो दिन की भारी गिरावट के बाद तेजी लौटी। इस दौरान चांदी 5,200 रुपये के एक दिन के सबसे बड़े उछाल के साथ 95,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 फीसद शुद्धता वाला सोना 650 रुपये बढ़कर 78,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
पिछले दो कारोबारी सत्रों में सोने में 2,250 रुपये की गिरावट आई थी। मंगलवार को यह 78,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। 99.5 फीसद शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 950 रुपये की तेजी के साथ 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।
चांदी में 21 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा तेजी
पीटीआई के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में चांदी की कीमत में 5,200 रुपये की एक दिन की सबसे बड़ी तेजी देखी गई और यह दो सप्ताह के अंतराल के बाद 95,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। इससे पहले चांदी की कीमत में सबसे बड़ी एक दिन की वृद्धि 21 अक्टूबर को दर्ज की गई थी, जब इसमें 5,000 रुपये की तेजी आई थी। इससे पिछले दो दिन में चांदी में 2,700 रुपये की गिरावट आई थी और मंगलवार को यह 90,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
आईबीजेए के रेट
दूसरी ओर देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने की चमक कहीं बढ़ी है तो कहीं घटी है। चांदी के रेट में भी बदलाव आया है। आज 24 कैरेट सोना 453 रुपये महंगा होकर 76143 रुपये प्रति 10 ग्राम के औसत रेट से खुला। जबकि, चांदी के भाव में आज 453 रुपये की तेजी है। आज चांदी 88898 रुपये पर खुली। यह रेट आईबीए का है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो।
सुबह का हाल
दिल्ली में सोने-चांदी के भाव
लाइव मिंट के मुताबिक दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 77403 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। मंगलवार को यह 79803 रुपये पर थी। पिछले हफ्ते सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 77803 रुपये थी। आज चांदी का भाव 95200 रुपये प्रति किलोग्राम है और मंगलवार को 95000 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
चेन्नई में आज सोने का भाव
चेन्नई में आज सोने का भाव 77251 रुपये प्रति 10 ग्राम है और मंगलवार को यह 79651 रुपये प्रति 10 ग्राम था। पिछले सप्ताह 10 ग्राम के लिए 77651 रुपये थी। जबकि, चेन्नई में आज चांदी का भाव 100600 रुपये प्रति किलोग्राम है। कल 103600 रुपये था और पिछले सप्ताह चांदी की कीमत 103600 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
मुंबई में सोने का भाव
आज 10 ग्राम के लिए मुंबई में सोने का भाव 77257 रुपये है। मंगलवार को यह 79657 पर था और पिछले सप्ताह सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 79657 रुपये थी। जबकि, मुंबई में आज चांदी का भाव 91800 रुपये प्रति किलोग्राम है और सोमवार को 94300 रुपये था। पिछले सप्ताह 94500 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
कोलकाता में आज सोने का भाव 77255 रुपए प्रति 10 ग्राम है और पिछले हफ्ते 79655 रुपये थी। कोलकाता में चांदी का आज का भाव 93300 रुपए प्रति किलो पर रहा और पिछले सप्ताह 96000 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।