Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Change in gold and silver prices check the prices of 14 to 24 carats including GST

सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव, चेक करें जीएसटी समेत 14 से 24 कैरेट के भाव

  • Gold Silver Price 15 July: आज 23 कैरेट सोने का रेट जीएसटी के साथ 74594 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अन्य चार्जेज के साथ यह 82054 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पड़ेगा। जबकि, 22 कैरेट सोने का भाव जीएसटी समेत 68603 रुपये पर पहुंच गया है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान Mon, 15 July 2024 01:05 PM
share Share

Gold Silver Price 15 July: शादियों के इस छोटे से सीजन के आखिरी दिन सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। सर्राफा मार्केट में आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 72713 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुली। चांदी के भाव आज 412 रुपये प्रति किलो उछलकर 91827 रुपये पर खुले।

आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक 24 कैरेट गोल्ड का भाव आज पिछले बंद 72664 रुपये प्रति 10 ग्राम से 135 रुपये महंगा होकर 72713 रुपये पर पहुंच गया है। 23 कैरेट गोल्ड का भाव भी 135 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 72422 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

22 कैरेट गोल्ड की कीमत भी अब 124 रुपये ऊपर 66605 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड 101 रुपये महंगा होकर 54536 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। 14 कैरेट गोल्ड का भाव भी 79 रुपये चढ़कर 42537 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चला गया है।

जीएसटी के साथ सोने-चांदी के रेट

आज 23 कैरेट सोने का रेट जीएसटी के साथ 74594 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अन्य चार्जेज के साथ यह 82054 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पड़ेगा। जबकि, 22 कैरेट सोने का भाव जीएसटी समेत 68603 रुपये पर पहुंच गया है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ने के बाद यह करीब 75463 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से मिलेगा।

18 कैरेट सोने का जीएसटी समेत भाव 55172 रुपये पर है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा समेत इसका भाव 61789 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जा रहा है। वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव जीएसटी समेत 74894 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। जबकि, चांदी का भाव जीएसटी के साथ 94581 रुपये प्रति किलो पड़ेगा।

डिस्क्लेमर: सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें