Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़CG Power and Industrial Solutions share huge delivered from 4 rupees price now block deal tomorrow

₹4 के पावर शेयर ने 1 लाख को बना दिया ₹1 करोड़, अब विदेशी निवेशक बेचेंगे 65 लाख शेयर!

  • CG Power and Industrial Solutions share: बीते शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग डे के मौके पर कुछ बड़े शेयरों की जबरदस्त डिमांड थी।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 20 May 2024 06:15 PM
share Share
Follow Us on

CG Power and Industrial Solutions share: बीते शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग डे के मौके पर कुछ बड़े शेयरों की जबरदस्त डिमांड थी। ऐसा ही एक शेयर सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड का है। अब खबर है कि 21 मई को यानी मंगलवार के दिन विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) शेयरधारक ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

डील की डिटेल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक 425 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेच सकता है। इसके तहत 65 लाख शेयरों की बिक्री की संभावना है। मीडिया सूत्रों ने बताया कि ब्लॉक डील शेयर के मार्केट प्राइस से 2-3 फीसदी डिस्काउंट पर होने की संभावना है। कोटक सिक्योरिटीज संभावित डील ब्रोकर है।

शेयर पर टूटे निवेशक

शनिवार को इस कंपनी के शेयर में 2% की तेजी देखी गई और भाव 672.45 रुपये तक पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। वहीं क्लोजिंग प्राइस 662.80 रुपये थी। बता दें कि मुंबई में लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के मतदान के कारण सोमवार यानी 20 मई को शेयर बाजार बंद है। पिछले पांच साल में यह शेयर 1600% से अधिक का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 40 रुपये से बढ़कर 672 रुपये पर पहुंच गई है। वहीं, लंबी अवधि में इस शेयर ने 15,000% से अधिक का तगड़ा रिटर्न दिया है। बता दें कि साल 2000 में इस शेयर की कीमत 4 रुपये ही थी। यानी तब से अब तक में इस शेयर में एक लाख का निवेश बढ़कर 1 करोड़ 68 लाख रुपये हो गया होता।

ये भी पढ़ें:गजब का म्यूचुअल फंड: ₹1 लाख के बना दिए ₹35 लाख, शेयरों पर बढ़ रहा भरोसा
ये भी पढ़ें:₹23 के शेयर को खरीदने की मची लूट, 523% बढ़ गया कंपनी का प्रॉफिट

कैसे रहे मार्च तिमाही के नतीजे

हाल ही में सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड ने जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। सीजी पावर का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 233.81 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में मुनाफा 426.22 करोड़ रुपये रहा था। 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में प्रॉफिट 1,427.61 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 962.97 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 2,239.83 करोड़ रुपये हो गई जो वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में यह 1,917.05 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2023-24 की आय 8,152.24 करोड़ रुपये रही जो 2022-23 में 7,040.30 थी। बता दें कि कंपनी ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वर्ष के लिए 1.30 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड भी दिया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें