Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ceinsys Tech share gives more than 400 percent in just one year

कम चर्चित कंपनी ने दिया है 1 साल में 400% का रिटर्न, प्रॉफिट में 100% का इजाफा, आपने खरीदा है क्या?

  • Ceinsys Tech ने पिछले एक साल में 400 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न अपने पोजीशनल निवेशकों को दिया है। कंपनी के शेयरों में आज भी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के नजरिए से सितंबर तिमाही शानदार रही थी। जहां उनका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया था।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 04:51 PM
share Share
Follow Us on
कम चर्चित कंपनी ने दिया है 1 साल में 400% का रिटर्न, प्रॉफिट में 100% का इजाफा, आपने खरीदा है क्या?

टेक कंपनी Ceinsys Tech के शेयर आज 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बंद हुए हैं। बीएसई में कंपनी के शेयर इससे पहले दिन में 52 वीक हाई पर पहुंच गए। मजबूत तिमाही नतीजों का ही असर है कि दिसंबर में कंपनी के शेयरों में 30 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, बीएसई में सोमवार को कंपनी के शेयर 1900 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयर दिन में 1965.70 रुपये के स्तर तक पहुंच गए थे। यह कंपनी का 52 वकी हाई है। मार्केट क्लोजिंग के वक्त पर कंपनी के शेयर 1952.80 रुपये के लेवल पर थे।

ये भी पढ़ें:अडानी ग्रुप का बड़ा फैसला, समूह बेच रहा है इस कंपनी में अपना 44% हिस्सा

सितंबर तिमाही में कंपनी ने किया शानदार प्रदर्शन

Ceinsys Tech के लिए सितंबर तिमाही काफी अच्छी रही है। कंपनी का प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) 11.7 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 149 प्रतिशत अधिक है। Ceinsys Tech का रेवन्यू पिछले साल के सितंबर तिमाही की तुलना में 54 प्रतिशत अधिक रहा है। इस साल दूसरे क्वार्टर में कंपनी का रेवन्यू 90 करोड़ रुपये रहा है। EBITDA मार्जिन बढ़कर 18.67 प्रतिशत रहा।

दूसरे क्वार्टर में अच्छे प्रदर्शन पर कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा है कि अच्छे प्रोजेक्ट्स के सफलता पूर्वक पूरा होने की वजह से रेवन्यू बढ़ा है।

रिटर्न के मामले में भी यादगार रहा पिछला एक साल

महज 6 महीने के अंदर कंपनी के शेयरों की कीमतों में 260 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, बीते एक साल में Ceinsys Tech के शेयरों का भाव 450 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले 5 साल में कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 3480 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।

30 सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार कंपनी के पास कुल 1210 करोड़ रुपये के काम थे। कंपनी के ऑर्डर बुक में 76 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें