Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़CCI approves 100 percent acquisition of Lanco Amarkantak Power Limited by Adani Power Limited

अडानी ने खरीदी थी ये कंपनी, अब CCI ने भी दी अधिग्रहण को मंजूरी

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी) के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम ने भी लैंको अमरकंटक पावर के अधिग्रहण में दिलचस्पी दिखाई थी लेकिन बाद में प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी।

Deepak Kumar नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 26 March 2024 10:02 PM
share Share
Follow Us on

 

Adani Power News: अडानी समूह की कंपनी अडानी पावर लिमिटेड को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अडानी पावर द्वारा लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। बता दें कि लैंको समूह की कंपनी लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड भारत में थर्मल पावर उत्पादन के व्यवसाय में लगी हुई है। भारी कर्ज की वजह से कंपनी कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) से गुजर रही है। इस खबर के बीच अडानी पावर के शेयर मंगलवार को 521.90 रुपये पर बंद हुए। एक दिन पहले के मुकाबले 1.71% की गिरावट दर्ज की गई।

कितने में हुई डील

अडानी समूह की कंपनी ने लैंको अमरकंटक पावर के अधिग्रहण की डील ₹4101 करोड़ में की है। बता दें कि मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी) के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम ने भी लैंको अमरकंटक पावर के अधिग्रहण में दिलचस्पी दिखाई थी लेकिन बाद में प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। इससे पहले अरबपति अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाली कंपनी ट्विन स्टार टेक्नोलॉजीज ने भी खरीदारी के लिए प्रपोजल दिया था, जिसे खारिज कर दिया गया।

बंदरगाह का अधिग्रहण

इससे पहले अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लि. (एपीएसईजेड) ने मंगलवार को शापूरजी पालोनजी ग्रुप और उड़ीसा स्टीवडोर्स लि. से ओडिशा के गोपालपुर पोर्ट्स में 95 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की। यह अधिग्रहण 3,350 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर किया गया है। गोपालपुर पोर्ट्स में, शापूरजी पालोनजी ग्रुप (एसपी ग्रुप) की कंपनी एसपी पोर्ट मेंटेनेंस प्राइवेट लि. की 56 प्रतिशत हिस्सेदारी है और उड़ीसा स्टीवडोर्स लि. (ओएसएल) की 44 प्रतिशत हिस्सेदारी है। गोपालपुर बंदरगाह ओडिशा के गंजाम जिले में स्थित दो करोड़ टन प्रति वर्ष की क्षमता वाला बंदरगाह है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें