Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Carlyle group sell 2 percent stake worth 1442 crore rs in yes bank via block deal

यस बैंक में दिग्गज निवेशक ने बेची हिस्सेदारी, लगातार गिर रहा शेयर, ₹20 पर आएगा भाव!

  • कार्लाइल ग्रुप ने अपनी सहयोगी इकाई सीए बास्क इंवेस्टमेंट्स के जरिये बेची है। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक सीए बास्क इंवेस्टमेंट्स ने यस बैंक में 59.40 करोड़ शेयरों की बिक्री की जो 1.98 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Deepak Kumar नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 3 May 2024 10:03 PM
share Share

प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक को लेकर एक बड़ी खबर है। दरअसल, कार्लाइल ग्रुप ने यस बैंक में करीब दो प्रतिशत हिस्सेदारी खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 1,441 करोड़ रुपये में बेच दी है। अमेरिका स्थित कार्लाइल ग्रुप ने अपनी सहयोगी इकाई सीए बास्क इंवेस्टमेंट्स के जरिये बेची है। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक सीए बास्क इंवेस्टमेंट्स ने यस बैंक में 59.40 करोड़ शेयरों की बिक्री की जो 1.98 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

किस भाव पर बेची हिस्सेदारी

इन शेयरों को 24.27 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेचा गया। इस तरह कुल लेनदेन का मूल्य 1,441.64 करोड़ रुपये रहा। इस बिक्री के बाद यस बैंक में कार्लाइल ग्रुप की हिस्सेदारी 9.11 प्रतिशत से घटकर 7.13 प्रतिशत रह गई है। इस बीच गोल्डमैन शैक्स सिंगापुर पीटीई ने यस बैंक के 36.92 करोड़ से अधिक शेयरों को खरीदा है। अन्य खरीदारों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

शेयर का हाल

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को यस बैंक के शेयर की कीमत में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 24.96 रुपये पर बंद हुआ। बता दें कि यस बैंक के शेयर बीते कुछ दिनों से काफी दबाव में हैं। बीते दिनों घरेलू ब्रोकरेज ICICI सिक्योरिटीज ने यस बैंक के शेयर पर टारगेट प्राइस 20 रुपये दिया था। यह शेयर की कीमत में अभी और गिरावट के संकेत देता है।

यस बैंक के मार्च तिमाही के नतीजे

बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में यस बैंक का प्रॉफिट दोगुना से अधिक होकर 452 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने बताया कि फंसे कर्ज के लिए प्रावधान में कमी के चलते उसका लाभ बढ़ा। वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में बैंक ने 202.43 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। निजी क्षेत्र के बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 में 1,251 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 74 प्रतिशत अधिक है।

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें