Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Captain Technocast Ltd announced record date for bonus share

180% का रिटर्न, अब कंपनी दे रही है 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस, रिकॉर्ड डेट 24 अप्रैल से पहले

  • Bonus Share: कैप्टन टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड (Captain Technocast Ltd) ने निवेशकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी ने शनिवार यानी आज इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
180% का रिटर्न, अब कंपनी दे रही है 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस, रिकॉर्ड डेट 24 अप्रैल से पहले

Bonus Share: कैप्टन टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड (Captain Technocast Ltd) ने निवेशकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी ने शनिवार यानी आज इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया है। जोकि इसी महीने है। बता दें, कंपनी ने इससे पहले 2019 में निवेशकों को बोनस शेयर दिया था।

किस दिन है रिकॉर्ड डेट?

बीएसई एक्सचेंज को दी जानकारी में कैप्टन टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड ने बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने शनिवार को बताया है कि 21 अप्रैल की तारीख रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। क्योंकि रिकॉर्ड डेट की तारीख सोमवार के दिन है। ऐसे में फायदा उठाने के लिए निवेशकों को एक कारोबारी दिन पहले ही शेयर खरीदने होंगे।

ये भी पढ़ें:रेलवे ने इस कंपनी को दिया ₹568 करोड़ का काम, मंगलवार को फोकस में रहेंगे शेयर

कंपनी दूसरी बार एक्स-बोनस ट्रेड करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने 2019 में निवेशकों को बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी 1 शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था। डिविडेंड की बात करें तो कंपनी ने 2023 में निवेशकों को 0.20 रुपये का डिविडेंड दिया था। 2022 में भी कंपनी ने एक शेयर पर इतना ही डिविडेंड दिया था। 2024 में कंपनी एक्स-डिविडेंड नहीं ट्रेड की थी।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा है?

शुक्रवार को कैप्टन टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड के शेयरों का भाव 1.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 525 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। महज एक साल में ही निवेशकों का पैसा दोगुना हो चुका है। कंपनी के शेयर इस दौरान 183 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है। 5 साल में स्टॉक का भाव 3300 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। बता दें, इस कंपनी का मार्केट कैप 600 करोड़ रुपये से अधिक का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें