अनिल अंबानी की बढ़ी मुसीबत, लोन अकाउंट्स पर उठे सवाल, सरकारी बैंक ने भेजा नोटिस
- दिसंबर 2020 में भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा कंपनी के अकाउंट को फ्रॉड घोषित करने के बाद यह ऐसा करने वाला चौथा बैंक है।
सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने अनिल अंबानी की टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) और उसकी सहायक कंपनियों के लोन अकाउंट्स को फ्रॉड घोषित कर दिया है। बता दें कि दिसंबर 2020 में भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा कंपनी के अकाउंट को फ्रॉड घोषित करने के बाद यह ऐसा करने वाला चौथा बैंक है।
क्या कहा बैंक ने
केनरा बैंक ने कंपनी को दिए गए नोटिस में कहा- बैंक ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के लिए 1,050 करोड़ रुपये की नॉन-फंड आधारित क्रेडिट सीमा के तहत क्रेडिट फैसलिटीज, टर्म लोन, गारंटी और लेटर ऑफ क्रेडिट को मंजूरी दी थी। लोन, क्रेडिट फैसलिटीज का लाभ उठाने और आनंद लेने के बाद आपकी कंपनी ने डिफॉल्ट किया है और स्वीकृत नियमों, शर्तों का उल्लंघन किया है। बता दें कि मार्च 2017 में लोन अकाउंट को गैर-निष्पादित परिसंपत्ति यानी एनपीए घोषित कर दिया गया था। डिफॉल्ट के बाद स्वीडन की एरिक्सन 2018 में टेलीकॉम कंपनी को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल, मुंबई (एनसीएलटी) में ले गई।
शेयर का हाल
रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर की बात करें तो ट्रेडिंग सस्पेंड है। इस शेयर की आखिरी कीमत 2 रुपये है। बता दें कि लंबी अवधि में कंपनी के शेयरों ने तगड़ा नुकसान कराया है। 11 जनवरी 2008 में इस शेयर की कीमत 792 रुपये पर पहुंच गई थी। अब तक यह शेयर 99% तक टूट गया है। बता दें कि अनिल अंबानी की ज्यादातर कंपनियां दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है। इनमें से एक रिलायंस कम्युनिकेशंस भी है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
आरकॉम के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो सितंबर तक प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 1.85 फीसदी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 97.38 फीसदी है। प्रमोटर्स में अनिल अंबानी की फैमिली के पास 0.36 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, रिलायंस कैपिटल लिमिटेड के पास 1.07 फीसदी हिस्सेदारी है। यह 2,96,95,295 शेयर के बराबर है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।