Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Canara Bank aims 6000 cr rs recovery in h2 fy25 robeco ipo launch soon detail is here

मार्च तक आएगा सरकारी बैंक की कंपनी का IPO, डूबे कर्ज की वसूली का बनाया प्लान

  • Canara Robeco AMC IPO: केनरा बैंक के पास इस म्यूचुअल फंड कंपनी में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसकी आईपीओ के माध्यम से 13 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 3 Nov 2024 04:37 PM
share Share

Canara Robeco AMC IPO: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक की कंपनी- केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट का आईपीओ मार्च तक लॉन्च होने की संभावना है। इस बारे में पूछे जाने पर केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के सत्यनारायण राजू ने कहा कि यह आईपीओ इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में आ सकता है। केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) के आईपीओ के लिए वित्त मंत्रालय से मंजूरी जल्द मिलने की उम्मीद है।

बैंक के पास 51 प्रतिशत हिस्सेदारी

केनरा बैंक के पास इस म्यूचुअल फंड कंपनी में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसकी आईपीओ के माध्यम से 13 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना है। पिछले दिसंबर में केनरा बैंक ने आरंभिक शेयर बिक्री द्वारा अपनी म्यूचुअल फंड सब्सिडयरी कंपनी को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। सूचीबद्ध होने पर यह शेयर बाजार में शामिल होने वाली पांचवीं म्यूचुअल फंड कंपनी हो जाएगी। इससे पहले एचडीएफसी एएमसी, निप्पॉन लाइफ इंडिया एएमसी, यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी और आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हैं।

डूबे कर्ज वसूली का लक्ष्य

इस बीच, केनरा बैंक ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में करीब 6,000 करोड़ रुपये के डूबे कर्ज की वसूली का लक्ष्य रखा है। सत्यनारायण राजू ने कहा कि हमें तीसरी तिमाही में लगभग 3,000 करोड़ रुपये और चौथी तिमाही में भी इतनी ही राशि की वसूली की उम्मीद है। बता दें कि बैंक ने दूसरी तिमाही में 2,905 करोड़ रुपये की वसूली की है, जिसमें बट्टे खाते में डाले गए खातों से वसूली भी शामिल है।

बैंक ने जुटाए 10,000 करोड़ रुपये

इंफ्रा स्ट्रक्चर बॉन्ड के बारे में राजू ने कहा कि बैंक ने जुलाई में पहले ही 10,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं और वह इसे लगाने की प्रक्रिया में है। चालू वित्त वर्ष के दौरान बैंक द्वारा लॉन्ग टर्म स्ट्रक्चरल बॉन्ड के माध्यम से और अधिक फंड जुटाने की संभावना नहीं है।

केनरा बैंक के तिमाही नतीजे

इस बीच, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में केनरा बैंक का नेट प्रॉफिट 11 प्रतिशत बढ़कर 4,015 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 3,606 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान बेंगलुरु मुख्यालय वाले बैंक की कुल आय 31,472 करोड़ रुपये से बढ़कर 34,721 करोड़ रुपये हो गई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें