Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Byju Crisis ed tech firm may challenge NCLT insolvency proceedings order against its parent check details

Byju Crisis: दिवालिया हो सकती है कंपनी, अब लेगी यह फैसला

  • Byju's Crisis: एडटेक कंपनी बायजू की मूल कंपनी थिंक एंड लर्न दिवाला कार्यवाही पर राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के आदेश को चुनौती देगी।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 18 July 2024 04:19 PM
share Share

Byju's Crisis: एडटेक कंपनी बायजू की मूल कंपनी थिंक एंड लर्न दिवाला कार्यवाही पर राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के आदेश को चुनौती देगी और अगले कुछ दिनों में राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) से संपर्क कर सकती है। बता दें कि यह कदम नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) द्वारा बायजू की मूल कंपनी, थिंक एंड लर्न को 16 जुलाई को दिवालिया समाधान प्रक्रिया में स्वीकार करने के बाद उठाया जा रहा है। दरअसल, 158 करोड़ रुपये का भुगतान न करने पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की याचिका के बाद कार्रवाई की गई थी।

क्या है डिटेल

मनीकंट्रोल रिपोर्ट के अनुसार, एनसीएलएटी 22 जुलाई को बायजू की अपील पर सुनवाई करने के लिए तैयार है, हालांकि कंपनी ने रिपोर्ट के अनुसार जल्द सुनवाई का अनुरोध किया है। बायजू का प्रतिनिधित्व करने वाले सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्रिब्यूनल को बताया, "कंपनी हजारों कर्मचारियों के साथ सॉल्वेंट बनी हुई है। मैं महीनेभर के भीतर एक किस्त में पूरे 158 करोड़ रुपये जमा करने के लिए तैयार हूं।" बता दें कि भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की जर्सी पर कंपनी का लोगो प्रदर्शित होने के बावजूद, बायजूस बीसीसीआई को प्रायोजन बकाया का भुगतान करने में विफल रहा।

 

ये भी पढ़ें:इस शेयर को खरीदने की मची लूट, ₹2 से बढ़कर ₹735 पर आया भाव, अंबानी का बड़ा दांव

बता दें कि बायजू एक वक्त भारत की सबसे मूल्यवान स्टार्टअप थी, जिसकी अनुमानित कीमत 22 अरब अमेरिकी डॉलर थी। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की बेंगलुरु पीठ ने मंगलवार को फर्म के खिलाफ दिवाला कार्यवाही की अनुमति दी और एक अंतरिम समाधान पेशेवर नियुक्त किया। एनसीएलटी ने साथ ही कंपनी के निदेशक मंडल को भी निलंबित दिया और इसकी संपत्ति को जब्त कर दिया। कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बायजू रवींद्रन समाधान पेशेवर को रिपोर्ट करेंगे। एनसीएलटी ने पंकज श्रीवास्तव को अंतरिम समाधान पेशेवर नियुक्त किया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें