2 एक्सपर्ट्स के सुझाए इन 8 शेयरों की खरीदारी में आज है समझदारी
- Stocks to Buy 10 December: बीएलएस इंटरनेशनल, रेन इंडस्ट्रीज, एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स, शैलेट होटल्स, किर्लोस्कर ऑयल इंजन, एडवांस्ड एंजाइम टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, एनएमडीसी लिमिटेड और मिश्र धातु निगम लिमिटेड।
Stocks to Buy 10 December: आज खरीदने के लिए ब्रेकआउट स्टॉक के संबंध में सुमित बगड़िया ने इन पांच शेयरों बीएलएस इंटरनेशनल, रेन इंडस्ट्रीज, एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स, शैलेट होटल्स और किर्लोस्कर ऑयल इंजन में खरीदारी की सलाह दी है। दूसरी ओर, प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च की वाइस प्रेसिडेंट ने मंगलवार के लिए तीन शेयर खरीदने या बेचने की सलाह दी है। इनमें एडवांस्ड एंजाइम टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, एनएमडीसी लिमिटेड और मिश्र धातु निगम लिमिटेड शामिल हैं।
सुमित बगड़िया के शेयर
बीएलएस इंटरनेशनल: सुमित बगड़िया ने बीएलएस इंटरनेशनल को 447 में खरीदने और टार्गेट 479 रुपये पर रखने की सलाह दी है। साथ में स्टॉप लॉस 431 रुपये पर लगाने को कहा है।
रेन इंडस्ट्रीज: सुमित बगड़िया ने रेन इंडस्ट्रीज को 187.10 रुपये में खरीदने, लक्ष्य 201 रुपये का रखने और स्टॉप लॉस 180 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।
एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स: बगड़िया ने एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स को 378.40 रुपये में खरीदने, लक्ष्य 405 रुपये पर रखने और स्टॉप लॉस 365 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।
शैलेट होटल्स : बगड़िया ने शैलेट होटल्स को 928.55 रुपये में खरीदारी की सलाह दी है। इसके लिए टार्गेट 994 रुपये का रखा है और स्टॉप लॉस 896 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।
किर्लोस्कर ऑयल इंजन : इस स्टॉक को बगड़िया ने 1176.40 रुपये में खरीदने, लक्ष्य 1258 रुपये पर लगाने को कहा है। स्टॉप लॉस 1135 रुपये पर लगाना न भूलें।
वैशाली पारेख के शेयर
एडवांस्ड एंजाइम टेक्नोलॉजीज लिमिटेड: पारेख ने एडवांस्ड एंजाइम टेक्नोलॉजीज को 387 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए टार्गेट 410 रुपये का रखा है और 370 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की बात कही है।
एनएमडीसी लिमिटेड : वैशाली पारेख ने एनएमडीसी को 241 रुपये में खरीदने, टार्गेट 255 रुपये पर रखने और 235 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है।
मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानी): पारेख ने मिधानी को 390 रुपये में खरीदने, 410 रुपये का लक्ष्य रखने और स्टॉप लॉस 380 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।