Budget Impact on Agri Stocks: वित्त मंत्री के इस ऐलान के बाद उछलने लगे एग्री स्टॉक्स
- Budget Impact on Agri Stocks: केंद्रीय बजट में कृषि उत्पादकता को बढ़ाने और दलहन और तिलहन के उत्पादन को मजबूत करने के उपायों के ऐलान के बाद एग्री स्टॉक्स में में 11 प्रतिशत तक की उछाल आई।
Budget Impact on Agri Stocks: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसे ही बजट में कृषि और संबंधित उद्योगों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये के प्रावधान का ऐलान किया उसके बाद फर्टिलाइजर्स और एग्री कंपनियों के शेयरों में 11% की वृद्धि देखी गई। वित्त मंत्री द्वारा 2024 के केंद्रीय बजट में कृषि उत्पादकता को बढ़ाने और दलहन और तिलहन के उत्पादन को मजबूत करने के उपायों के ऐलान के बाद एग्री स्टॉक्स में में 11 प्रतिशत तक की उछाल आई। सीतारमण ने कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये के आवंटन की भी घोषणा की है।
इस ऐलान के बाद कृषि से जुड़ी कंपनियों जैसे कावेरी सीड्स, जैन इरिगेशन सिस्टम्स, मंगलम सीड्स, जेके एग्री जेनेटिक्स, नाथ बायो-जीन्स, धानुका एग्रीटेक, श्रीओसवाल सीड्स के शेयरों में 2 से 11 प्रतिशत की उछाल आई। हालांकि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के बीच शेयर मार्केट धड़ाम हो गया। सेंसेक्स 900 अंकों का गोता लगाकर 79597 पर आ गया। निफ्टी भी 299 अंकों का गोता लगाकर 24209 के लेवल पर आ गया है।
दोपहर 12 बजे के करीब धनुका एग्रीटेक में डेढ़ प्रतिशत की बढ़त थी। कावेरी सीड्स में करीब 9 प्रतिशत की उछाल थी तो नाथ बायो जेन्स में करीब चार प्रतिशत की तेजी थी। मैग्नम सीड्स में 8.35 पर्सेंट की उछाल थी तो जेके एग्री जेनेटिक्स में 4 पर्सेंट की बढ़त थी।
बता दें अपने बजट भाषण में सीतारमण ने कहा कि दाल और दलहन में आत्मनिर्भरता के लिए प्रोडक्शन, स्टोरेज और मार्केटिंग पर फोकस करेंगे। सरकार का फोकस सरसों, मूंगफली, सनफ्लॉवर और सोयाबीन जैसी फसलों पर होगा। सरकार राज्यों के साथ साझेदारी में कृषि के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देगी। उत्पादन बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर सब्जी उत्पादन क्लस्टरों को बढ़ावा दिया जाएगा। सरकार झींगा के पालन और विपणन के लिए फंड भी उपलब्ध कराएगी।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।