5000% का रिटर्न देने वाली कंपनी दे रही है 1 शेयर पर 2 शेयर बोनस, आपके पास है कोई शेयर?
बीएसई लिमिटेड (BSE Limited) ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि बोर्ड ने बोनस शेयर देने की अनुमति दे दी है। बीएसई लिमिटेड की तरफ से इस बार योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 2 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग सिर्फ एनएसई में है।

बीएसई लिमिटेड (BSE Limited) ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि बोर्ड ने बोनस शेयर देने की अनुमति दे दी है। बीएसई लिमिटेड की तरफ से इस बार योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 2 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग सिर्फ एनएसई में है।
1 शेयर पर मिलेंगे 2 शेयर फ्री
शेयर बाजारों को 30 मार्च को दी जानकारी में बीएसई लिमिटेड ने बताया है कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 2 शेयर बोनस के तौर पर देने का फैसला किया है। कंपनी ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है।
एनएसई के डाटा के अनुसार कंपनी ने 2022 में भी बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी ने 1 शेयर पर 2 शेयर ही बोनस के तौर पर बांटे थे। डिविडेंड की बात करें तो कंपनी ने 2024 में एक शेयर पर 15 रुपये का डिविडेंड दिया था। 2023 में कंपनी ने बायबैक किया था। 2019 में भी कंपनी अपने शेयरों को वापस खरीद चुकी है।
मालामाल कर रहा है शेयर
बीएसई लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को एनएसई में 16.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,438 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 47 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। वहीं, एक साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 100 प्रतिशत से अधिक का लाभ मिला है। जिसकी वजह से उनका पैसा डबल हो चुका है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 6133.40 रुपये और 52 वीक लो लेवल 2115 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 73 हजार करोड़ रुपये से अधिक का है।
पिछले 5 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 5000% से अधिक बढ़ा है। अब मंगलवार को कंपनी के शेयर फिर से फोकस में रहेंगे।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)