Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bonus Share new rule from october 1 Sebi to fast track trading process under T plus 2 timeline

बोनस शेयर पर सेबी ने किया बड़ा ऐलान, 1 अक्टूबर से लागू होगा नया नियम, निवेशकों को होगा फायदा

  • Bonus Share issues: शेयर बाजार निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने बोनस शेयर खाते में आने और उसके कारोबार की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सोमवार को नया दिशानिर्देश जारी किया।

Varsha Pathak भाषाMon, 16 Sep 2024 10:33 PM
share Share

Bonus Share issues: शेयर बाजार निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने बोनस शेयर खाते में आने और उसके कारोबार की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सोमवार को नया दिशानिर्देश जारी किया। इसके तहत निवेशक रिकॉर्ड डेट के बाद दो दिन में ही बोनस शेयर में कारोबार कर सकते है। यह नियम 1 अक्टूबर से लागू होगी।

क्या है डिटेल

मौजूदा आईसीडीआर (पूंजी और खुलासा आवश्यकताएं जारी करना) नियम बोनस शेयर के क्रियान्वयन के संबंध में समयसीमा निर्धारित करते हैं। हालांकि, निर्गम की रिकॉर्ड तिथि से बोनस शेयर को खातों डालने और ऐसे शेयरों का कारोबार के लिए कोई विशेष समयसीमा नहीं है। वर्तमान में, बोनस शेयर के बाद मौजूदा शेयर में कारोबार उसी आईएसआईएन (भारतीय प्रतिभूति पहचान संख्या) के तहत जारी रहता है और नए बोनस शेयर खाते में डाले जाते हैं और रिकॉर्ड तिथि के बाद दो से सात कार्य दिवसों के भीतर कारोबार के लिए उपलब्ध होते हैं।

 

ये भी पढ़ें:अपने कारोबार को अलग करेगी कंपनी, IPO लाने का ऐलान, 20% चढ़ा शेयर, ₹34 पर आया भाव

निवेशकों को होगा फायदा

दिशानिर्देशों के तहत, बोनस शेयरों में कारोबार अब रिकॉर्ड तिथि के बाद दो कार्यदिवस (टी+2) में ही हो सकेगा। इससे बाजार की दक्षता बढ़ेगी और देरी कम होगी। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक परिपत्र में कहा, यह एक अक्टूबर, 2024 या उसके बाद घोषित सभी बोनस शेयरों पर लागू होगा। इस कदम से बोनस शेयर आवंटन और कारोबार के बीच समय अंतराल कम होगा जिससे जारीकर्ताओं और निवेशकों दोनों को लाभ होने की उम्मीद है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें