10 टुकड़ों में बंटने जा रहा है शेयर, मिलेंगे 1 शेयर पर 1 शेयर फ्री, रिकॉर्ड डेट तय
- Bonus Share: बीएन राठी सिक्योरिटीज लिमिटेड (BN Rathi Securities Ltd Share) ने स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी अपने शेयरों का 10 हिस्सों में बांट रही है। साथ ही निवेशकों को एक शेयर पर एक शेयर फ्री मिलेंगे।
Stock Split: बीएन राठी सिक्योरिटीज लिमिटेड (BN Rathi Securities Ltd Share) ने शेयरों के बंटवारे और बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया दिया है। जोकि इसी महीने है। बता दें, शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर बीएन राठी सिक्योरिटीज के शेयरों का भाव 2.45 प्रतिशत की गिरावट के बाद 266.95 रुपये था।
30 जनवरी से पहले है रिकॉर्ड डेट
इसी हफ्ते कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट के लिए 24 जनवरी 2025 की तारीख रिकॉर्ड डेट घोषित की गई है। बीएन राठी सिक्योरिटीज लिमिटेड ने इससे पहले बताया था कि वो 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो जाएगी।
कंपनी ने कहा है कि वो योग्य निवेशकों को एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर भी देगी। इसके लिए भी रिकॉर्ड डेट 24 जनवरी 2025 ही है।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?
बीएन राठी सिक्योरिटीज के शेयरों का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में शानदार रहा है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते 6 महीने के दौरान 80 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल से इस स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 176 प्रतिशत का लाभ मिला है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 291 रुपये है। कंपनी का वीक लो लेवल 86.65 रुपये है।
पिछले 3 साल में बीएन राठी सिक्योरिटीज के शेयरों की कीमतों में 600 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 5 साल में इस स्टॉक का भाव 1800 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 276 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।