टाटा से मिला ₹1764 करोड़ का मेगा ऑर्डर, शेयर में 20% का लगा अपर सर्किट, ₹55 है भाव
कंपनी के शेयर में आज 20% का अपर सर्किट लग गया और यह 55.28 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। इसका पिछला बंद प्राइस 46.07 रुपये है।

BMW Industries Ltd shares: स्टील प्रोड्यूसर बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर आज सोमवार, 5 मई को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 20% का अपर सर्किट लग गया और यह 55.28 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। इसका पिछला बंद प्राइस 46.07 रुपये है। शेयरों में आज इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी को टाटा स्टील लिमिटेड से मेगा ऑर्डर मिला। बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज ने कहा कि ऑर्डर का कुल वैल्यू ₹1,764 करोड़ है, जो इसके वर्तमान मार्केट कैप ₹1,244 करोड़ से 40% अधिक है।
क्या है ऑर्डर डिटेल
ऑर्डर के दायरे में कंपनी की जमशेदपुर सुविधा में कॉइल्स का प्रोसेसिंग और ट्रांसफर शामिल है। बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह ऑर्डर 31 मार्च, 2029 तक पूरा किया जाना है। BMW इंडस्ट्रीज ने कहा कि यह वर्क ऑर्डर की अवधि के दौरान कंपनी के राजस्व में योगदान देगा। BMW इंडस्ट्रीज ट्यूबलर पोल और संरचनाओं, ट्रांसमिशन लाइनों और टावरों और रीबर के निर्माण के साथ-साथ बुनियादी ढांचे की सेवाओं में लगी हुई है।
नहीं है FPI की कोई हिस्सेदारी
कोलकाता स्थित इस कंपनी के पास कोई म्यूचुअल फंड या विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) की हिस्सेदारी नहीं है। मार्च तिमाही के अंत में करीब 52,000 छोटे निवेशक या ₹2 लाख तक की अधिकृत शेयर पूंजी वाले लोगों के पास कंपनी में 13.63% हिस्सेदारी है। BMW इंडस्ट्रीज के शेयर ₹55.28 पर 20% ऊपरी सर्किट पर पहुंच गए। शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹79.05 से नीचे है और इस कदम से 2025 में अब तक हुए लगभग सभी नुकसानों को पलट दिया है।