Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Binani Industries Share jumped over 100 Percent in 5 Days Exchange seeks clarification on Price movement

5 दिन में ही 100% से ज्यादा उछल गया यह शेयर, एक्सचेंज ने पूछी तूफानी तेजी की वजह

  • बिनानी इंडस्ट्रीज के शेयर 5 दिन में 100% से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर पांच दिन में 10.46 रुपये से बढ़कर 21.42 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 22.10 रुपये है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 10:37 AM
share Share
Follow Us on
5 दिन में ही 100% से ज्यादा उछल गया यह शेयर, एक्सचेंज ने पूछी तूफानी तेजी की वजह

बिनानी इंडस्ट्रीज के शेयरों में धुआंधार तेजी देखने को मिल रही है। इस होल्डिंग कंपनी के शेयर बुधवार को BSE में 10 पर्सेंट उछलकर 21.42 रुपये पर पहुंच गए हैं। बिनानी इंडस्ट्रीज के शेयरों में 5 दिन में 104 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 10.46 रुपये से बढ़कर 21 रुपये के पार पहुंच गए हैं। बिनानी इंडस्ट्रीज के शेयर लगातार चौथे दिन अपर सर्किट पर हैं। कंपनी का मार्केट कैप 67.19 करोड़ रुपये है।

एक्सचेंज ने कंपनी से पूछी तेजी की वजह
बिनानी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Binani Industries) के शेयर 8 अप्रैल 2025 को 10.46 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 16 अप्रैल 2025 को 21.42 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस तूफानी तेजी को लेकर एक्सचेंज ने 11 अप्रैल को कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा है। प्राइस मूवमेंट को लेकर बिनानी इंडस्ट्रीज ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि यह तेजी पूरी तरह से मार्केट आधारित है और जनरल मार्केट कंडीशंस से कनेक्टेड है। बिनानी इंडस्ट्रीज ने बताया है कि फिलहाल ऐसी कोई इंफॉर्मेशन या महत्वपूर्ण और प्राइस सेंसिटिव इवेंट नहीं है, जो कि स्टॉक मूवमेंट पर असर डाल सके।

ये भी पढ़ें:इस शेयर को बुरी तरह बेचने की है होड़, महीनेभर में आधा हुआ भाव, सेबी का एक्शन

एक महीने में 115% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
बिनानी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Binani Industries) के शेयर पिछले एक महीने में 115 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 17 मार्च 2025 को 9.95 रुपये पर थे। बिनानी इंडस्ट्रीज के शेयर 16 अप्रैल 2025 को 21.42 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले दो महीने में इस होल्डिंग कंपनी के शेयरों में 71 पर्सेंट की तेजी आई है। बिनानी इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 22.10 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 9.13 रुपये है। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 52.62 पर्सेंट है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 47.38 पर्सेंट है। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा मार्च 2025 तिमाही तक का है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें