इस डिफेंस स्टॉक में आज बड़ी हलचल, 5 साल करीब 3000% का दे चुका है रिटर्न
- Zentech Share Price Today: जेनटेक के शेयर गुरुवार को ऑल टाइम हाई 1970 रुपये पर पहुंचने के बाद आज लाल निशान के साथ 1948 रुपये पर खुले और 1891 रुपये के आज के निचले स्तर तक आ गए। इस बीच यह डिफेंस स्टॉक 1964.35 रुपये के डे हाई पर पहुंच गया।
Zentech Share Price Today: जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज जबर्दस्त हलचल है। गुरुवार को ऑल टाइम हाई 1970 रुपये पर पहुंचने के बाद आज लाल निशान के साथ 1948 रुपये पर खुले और 1891 रुपये के आज के निचले स्तर तक आ गए। इस बीच यह डिफेंस स्टॉक 1964.35 रुपये के डे हाई पर पहुंच गया। सुबह 10 बजे के करीब 1920 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था। एंटी ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी के शेयर मल्टीबैगर साबित हुए हैं। पिछले पांच साल में इसने 2920 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है।
जेनटेक के शेयर 1754 से 1964 तक पहुंच गए। पिछले 5 दिनों में इसने करीब 17 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसने 160 फीसद से अधिक रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। वहीं, इस साल अबतक इसने 144 फीसद का रिटर्न दिया है।
क्यों है जेनटेक के शेयरों में तेजी
लाइव मिंट की खबर के मुताबिक जेन टेक्नोलॉजीज ने हाल ही में रक्षा मंत्रालय के साथ सिमुलेटर के लिए ₹46 करोड़ (18% जीएसटी सहित) के वार्षिक रखरखाव कांट्रैक्ट (एएमसी) पर साइन किए हैं। पांच साल की अवधि के लिए प्रभावी यह कांट्रैक्ट जेन टेक्नोलॉजीज द्वारा डिजाइन और विकसित किए गए सिमुलेटर के निरंतर रखरखाव को सुनिश्चित करता है।
कंपनी ने 1 अक्टूबर, 2024 को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह एएमसी जेन के इन्वोटिव डिफेंस सॉल्यूशन में रक्षा मंत्रालय के निरंतर विश्वास को प्रदर्शित करता है और मंत्रालय के साथ कंपनी के सहयोग को मजबूत करता है। जेन टेक्नोलॉजीज के अनुसार यह समझौता अपग्रेडेउ सिम्युलेटर टेक्नीक के माध्यम से भारत के रक्षा बलों की मांग वाली परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करने की इसकी क्षमता को उजागर करता है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।