Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़big record elon musk earned 33 billion dollars in a single day

एलन मस्क ने एक ही दिन में कमा डाले 33 अरब डॉलर, टेस्ला ने किया मालामाल

  • भारत की सबसे रईस महिला की जीवनभर की कमाई से भी अधिक संपत्ति एलन मस्क ने एक ही दिन में बना डाली। एलन मस्क की संपत्ति एक ही दिन में 33.5 अरब डॉलर उछलकर 270 अरब डॉलर तक पहुंच गई है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 09:35 AM
share Share

भारत की सबसे रईस महिला की जीवनभर की कमाई से भी अधिक संपत्ति एलन मस्क ने एक ही दिन में बना डाली। एलन मस्क की संपत्ति एक ही दिन में 33.5 अरब डॉलर उछलकर 270 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। संभवत: एक ही दिन में अबतक दुनिया में किसी अरबपति ने एक ही दिन में इतना नहीं कमाया है। भारतीय रुपये में यह रकम 2816577825000.00 रुपये के बराबर है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क और दूसरे नंबर के रईस जेफ बेजोस के बीच अब 61 अरब डॉलर का फासला है।

बुधवार को मस्क दुनिया में सबसे अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले अरबपतियों में नंबर एक पर थे। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक मस्क के नेटवर्थ में बुधवार को 33.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। वह इस साल अबतक 41.2 अरब डॉलर कमा चुके हैं। बुधवार की कमाई में दूसरे नंबर पर बर्नार्ड अर्नाल्ट रहे। इनकी संपत्ति 4.49 अरब डॉलर बढ़ी। अब इनके पास 181 अरब डॉलर का नेटवर्थ है।

क्यों उछली दौलत

दरअसल एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर बुधवार को करीब 22 पर्सेंट की उड़ान के साथ 260.48 डॉलर पर पहुंच गए। मस्क की संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा लगभग 75 प्रतिशत टेस्ला और विकल्पों से आता है। मस्क के पास निजी अंतरिक्ष क्षेत्र की कंपनी स्पेसएक्स, सोशल-मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) और AI फर्म एक्सएआई भी है।

टेस्ला की आय रिपोर्ट के बाद वेबकास्ट के माध्यम से बोलते हुए, मस्क ने टेस्ला की वाहन बिक्री में 30 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया और कहा कि साइबरट्रक ने अपना पहला तिमाही लाभ उत्पन्न किया।

मस्क ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि टेस्ला साइबरकैब रोबोटैक्सी 2026 को रोल आउट करना शुरू कर देगी, जिसमें अंततः सालाना 2-4 मिलियन यूनिट का उत्पादन करने की योजना है। मस्क ने कहा, "मेरा अनुमान है कि टेस्ला दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन जाएगी।

कई अरबपतियों की संपत्ति भी इस एक दिन की कमाई से कम

भारत की सबसे रईस महिला सावित्रि जिंदल की जीवनभर की कमाई अभी 32.6 अरब डॉलर है। इससे भी अधिक संपत्ति एलन मस्क ने एक ही दिन में बना डाली है। बुधवार को मस्क की दौलत में 33.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। यह भारत के कई अरबपतियों की जीवन भर की कमाई से अधिक है।

भारत के अरबपति, जिनकी संपत्ति मस्क के बुधवार की कमाई से कम है

नाम नेटवर्थ

सावित्री जिंदल 32.6

दिलीप सांघवी 30.0

अजीम प्रेमजी 29.3

70 सुनील मित्तल 26.0

कुमार बिड़ला 21.5

साइरस पूनावाला 20.

लक्ष्मी मित्तल 20.3

राधाकिशन दमानी 19.3

के पी सिंह 17.6

रवि जयपुरिया 16.7

उदय कोटक 14.1

नुस्ली वाडिया 11.1

मुरली डिवी 9.85

मंगल प्रभात लोढ़ा 9.67

पंकज पटेल 9.61

राहुल भाटिया 9.16

विक्रम लाल 8.65

सुधीर मेहता 8.37

समीर मेहता 8.37

बेनू बांगुर 7.00

राकेश गंगवाल 6.62

नोट: संपत्ति अरब डॉलर में है, स्रोत: ब्लूमबर्ग

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें