Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Big news came of Adani Green Energy Limited share in focus

अडानी ग्रुप की इस कंपनी को लेकर आई बड़ी खबर, मंगलवार को फोकस में रहेंगे शेयर

  • Adani Green Energy Limited: अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) को लेकर बड़ी खबर आई है। कंपनी ने रविवार को गुजरात के खावड़ा में 480.1 मेगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स का संचालन शुरू कर दिया।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 30 March 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
अडानी ग्रुप की इस कंपनी को लेकर आई बड़ी खबर, मंगलवार को फोकस में रहेंगे शेयर

Adani Green Energy Limited: अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) को लेकर बड़ी खबर आई है। कंपनी ने रविवार को गुजरात के खावड़ा में 480.1 मेगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स का संचालन शुरू कर दिया। इसके साथ ही कंपनी की कुल परिचालन क्षमता बढ़कर 14,217.9 मेगावाट हो गई है। इस खबर के आने के बाद कंपनी के शेयर मंगलवार को फोकस में रहेंगे। बता दें, सोमवार को ईद की छुट्टी की वजह से घरेलू शेयर बाजारों में कारोबार नहीं होगा।

अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने एक्सचेंज को क्या कुछ बताया है?

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि एजीईएल ने अपने पूर्ण-स्वामित्व वाली सब्सिडियरी की अलग-अलग सब्सिडियरी कंपनियों के माध्यम से 30 मार्च को इन परियोजनाओं से बिजली उत्पादन शुरू किया। इन प्लांट्स के चालू होने के साथ, एजीईएल की कुल परिचालन वाली रिन्यूएबल क्षमता बढ़कर 14,217.9 मेगावाट हो गई है।

ये भी पढ़ें:NTPC Green, स्विगी, OLA इलेक्ट्रिक जैसी दिग्गज कंपनियों का बुरा हाल

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन बीते एक महीने रहा अच्छा

शुक्रवार को अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर बीएसई में 1.10 प्रतिशत की गिरावट के बाद 949.05 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते एक महीने में अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन 22 प्रतिशत से अधिक रहा है। हालांकि, इसके बाद भी 6 महीने से होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 52 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं, एक साल में स्टॉक का भाव 48 प्रतिशत गिरा है। जबकि इसी पीरियड में सेंसेक्स इंडेक्स में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है।

कंपनी का 52 वीक हाई 2173.65 रुपये और 52 वीक लो लेवल 758 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1.50 लाख करोड़ रुपये का है। बता दें, बीएसई के डाटा के अनुसार 3 साल में कंपनी के शेयर 50 प्रतिशत टूटा है।

(भाषा के इनपुट के साथ)

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर ल

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें