Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Big fall in rates Gold below Rs 75000 Silver becomes cheaper by Rs 2122 in single day

रेट में भारी गिरावट: गोल्ड ₹75000 के नीचे, एक ही दिन में 2122 रुपये सस्ती हुई चांदी

  • Gold Silver Price 9 October: सोने-चांदी के रेट में आज यानी बुधवार 9 अक्टूबर को भारी गिरावट है। एक ही दिन में चांदी 2122 रुपये सस्ती होकर 88290 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 01:16 PM
share Share

Gold Silver Price 9 October: सोने-चांदी के रेट में आज यानी बुधवार 9 अक्टूबर को भारी गिरावट है। एक ही दिन में चांदी 2122 रुपये सस्ती होकर 88290 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। आईबीजेए के रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 892 रुपये गिरकर 74834 रुपये पर आ गई है। बता दें सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। बहुत हद तक संभव है कि आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

14 से 23 कैरेट गोल्ड के रेट

आज 23 कैरेट गोल्ड का रेट 888 रुपये सस्ता होकर ₹74534 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड 817 रुपये की गिरावट के साथ 68548 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। दूसरी ओर गहनो में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला 18 कैरेट गोल्ड के रेट में आज 669 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट है और यह ₹56126 प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 5521 रुपये कम होकर 43778 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।

धातु आज के रेट कल के रेट अंतर

24 कैरेट गोल्ड 74834 75726 -892

23 कैरेट गोल्ड 74534 75422 -888

22 कैरेट गोल्ड 68548 69365 -817

18 कैरेट गोल्ड 56126 56795 -669

14 कैरेट गोल्ड 43778 44300 -522

चांदी 88290 90412 -2122

स्रोत: IBJA

बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) 104 साल पुराना एसोसिएशन है। IBJA दिन में दो बार दोपहर और शाम को गोल्ड रेट जारी करता है। ये दरें वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी विभिन्न अधिसूचनाओं के अनुसार सॉवरेन और बॉन्ड जारी करने के लिए बेंचमार्क दरें हैं। IBJA के 29 राज्यों में कार्यालय हैं और यह सभी सरकारी संस्थाओं का हिस्सा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें