Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़big change in the prices of gold and silver chandi bhav jumped by Rs 2267 sona also rose

सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, 2267 रुपये उछली चांदी, गोल्ड में भी तेजी

  • Gold Silver Price Today: आज 24 कैरेट सोना औसतन 787 रुपये महंगा होकर 787 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी के भाव में आज 2267 रुपये की भारी तेजी है। आज चांदी 87400 रुपये के औसत रेट पर खुली।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 02:01 PM
share Share
Follow Us on

Gold Silver Price Today 23 Dec: सर्राफा बाजारों में आज भी सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी तेजी है। आज 24 कैरेट सोना औसतन 787 रुपये महंगा होकर 787 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी के भाव में आज 2267 रुपये की भारी तेजी है। आज चांदी 87400 रुपये के औसत रेट पर खुली। यह रेट आईबीए ने जारी किया है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो।

23 कैरेट गोल्ड का औसत भाव आज 783 रुपये महंगा होकर 75858 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 22 कैरेट गोल्ड का भाव भी 721 रुपये सस्ता होकर 69766 रुपये पर है। 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 721 रुपये चढ़कर 57123 रुपये पर आ गई है। 14 कैरेट गोल्ड की कीमत भी 590 रुपये चढ़कर 44556 रुपये पर पहुंच गई है।

बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) 104 साल पुराना एसोसिएशन है। IBJA दिन में दो बार दोपहर और शाम को गोल्ड रेट जारी करता है। ये दरें वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी विभिन्न अधिसूचनाओं के अनुसार सॉवरेन और बॉन्ड जारी करने के लिए बेंचमार्क दरें हैं। IBJA के 29 राज्यों में कार्यालय हैं और यह सभी सरकारी संस्थाओं का हिस्सा है।

कैसे तय होती है सोने की कीमत

बाजार में आप जिस कीमत पर सोना ज्‍वैलर्स से खरीदते हैं, वह स्पॉट प्राइस यानी हाजिर भाव होता है। ज्यादातर शहरों के सर्राफा एसोसिएशन के सदस्य मिलकर बाजार खुलने के समय दाम तय करते हैं।

एमसीएक्स वायदा बाजार में जो दाम आते हैं, उसमें वैट, लेवी एवं लागत जोड़कर दाम घोषित किए जाते हैं। बाजार में आप जिस कीमत पर सोना ज्‍वैलर्स से खरीदते हैं। वहीं दाम पूरे दिन चलते हैं। यही वजह है कि अलग-अलग शहरों में सोने की कीमतें अलग-अलग होती हैं। इसके अलावा, स्‍पॉट मार्केट में सोने की कीमत शुद्धता के आधार पर तय होती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें