Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Big change in the price of gold and silver during the wedding season know whether it has become cheaper or costlier

शादियों के सीजन में सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव, जानें सस्ता हुआ या महंगा

  • Gold Silver Price Today 13 November: सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के भाव में इजाफा हुआ है। हालांकि, इस महीने सोना 4515 रुपये और चांदी 8695 रुपये सस्ता हो चुका है। 30 अक्टूबर को सोना 79681 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था और चांदी 98340 रुपये प्रति किलो थी।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 12:54 PM
share Share
Follow Us on

Gold Silver Price Today 13 November: शादियों का सीजन शुरू होते ही सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के भाव में इजाफा हुआ है। आज 24 कैरेट सोना 266 रुपये महंगा होकर 75166 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। जबकि, चांदी के भाव में आज 1393 रुपये का भारी उछाल है। हालांकि, इस महीने सोना 4515 रुपये और चांदी 8695 रुपये सस्ता हो चुका है। 30 अक्टूबर को सोना 79681 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था और चांदी 98340 रुपये प्रति किलो थी। यह रेट आईबीए का है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। आज चांदी 88305 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली।

14 से 23 कैरेट गोल्ड के रेट

आज 23 कैरेट गोल्ड का औसत रेट आज 265 रुपये सस्ता होकर 74865 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 244 रुपये चढ़कर 68852 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। दूसरी ओर 18 कैरेट गोल्ड के रेट में आज 200 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी है और यह 56375 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 155 रुपये बढ़कर 43972 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।

दिल्ली से मुंबई तक क्या हैं सोने-चांदी के रेट

वहीं अगर दिल्ली सर्राफा बाजार की बात करें तो यहां आज सोने का भाव 77463.00 रुपये प्रति 10 ग्राम है। लाइव मिंट की खबर के मुताबिक मंगलवार को सोने की कीमत 78933.0/10 ग्राम थी और पिछले हफ्ते 7 नवंबर को सोने की कीमत 78733.0/10 ग्राम थी। वहीं, आज चांदी की कीमत 94100.0/किलोग्राम है। मंगलवार को चांदी का रेट 96100.0/किलोग्राम था और पिछले सप्ताह 7 नवंबर को चांदी की कीमत 96100.0/किलोग्राम थी।

चेन्नई में सोने का भाव आज 77311.00 रुपये प्रति 10 ग्राम है और चांदी की कीमत 102700.0/किलोग्राम है। मंगलवार को चांदी की कीमत 104700.0/किलोग्राम थी और पिछले सप्ताह 104700.0/किलोग्राम थी।

मुंबई में सोने का भाव आज 77317.00 रुपये प्रति 10 ग्राम है और मंगलवार को 78787.0/10 ग्राम था। जबकि, चांदी की कीमत 93400.0/किलोग्राम है। कोलकाता में सोने का भाव आज 77315.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि, चांदी की कीमत 94900.0/किलोग्राम है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें