Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़bharti hexacom share price doubled from issue expert bullish

90 दिन में पैसा किया डबल, अप्रैल में आया था कंपनी का IPO, एक्सपर्ट बुलिश

  • Bharti Hexacom Share: भारती हेक्साकॉम शेयरों की कीमतों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव इश्यू प्राइस दोगुना हो चुका है। बता दें, कंपनी का आईपीओ इसी साल अप्रैल में आया था।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्‍दुस्‍तान टीमTue, 16 July 2024 06:44 AM
share Share
पर्सनल लोन

Bharti Hexacom Share: भारती हेक्साकॉम ने आईपीओ से अबतक निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। अब कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर भी एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। आज कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इंट्रा-डे हाई तक 9 प्रतिशत से अधिक की तेजी हासिल कर चुके थे।

बीएसई में भारती हेक्साकॉम के शेयर 1123 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 1165 रुपये है। जोकि कल की क्लोजिंग की तुलना में 9 प्रतिशत से अधिक है। बता दें, कंपनी के शेयर 12 बजे के करीब 5.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 1125 रुपये के लेवल पर बीएसई में ट्रेड कर रहे थे।

ये भी पढ़े:Q1 रिजल्ट के बाद कंपनी के शेयरों पर टूट पड़े हैं निवेशक, शेयरों में 16% की तेजी

क्या टारगेट प्राइस सेट कर रहे हैं एक्सपर्ट?

सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार एक्सपर्ट इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं। जेपी मॉर्गन ने 1280 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। ब्रोकरेज हाउस ने 1280 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। वहीं, जेफरिज ने ‘बाय’ से रेटिंग घटाकर ‘होल्ड’ कर दिया है। वहीं, टारगेट प्राइस 1290 रुपये से घटाकर 1200 रुपये कर दिया है।

भारती हेक्साकॉम का 52 वीक हाई 1368.85 रुपये और 52 वीक लो लेवल 755.20 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 56,232.50 करोड़ रुपये का है।

570 रुपये पर आया था आईपीओ

भारती हेक्साकॉम का आईपीओ अप्रैल 2024 में आया था। कंपनी के आईपीओ का इश्यू प्राइस 570 रुपये था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 104 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, भारती ग्रुप का किसी कंपनी का 2012 के बाद पहली बार आईपीओ आया था।

कंपनी का इश्यू 4275 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के जरिए 7.5 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया गया है। यह आईपीओ 3 अप्रैल को खुला था। आईपीओ पर 5 अप्रैल तक दांव लगाने का मौका रिटेल निवेशकों के पास था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख