Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bharti Airtel Q2 Result posted 168 percent profit

168% बढ़ गया भारती एयरटेल का प्रॉफिट, कंपनी के मैनेजमेंट में भी हुआ बदलाव, कल फोकस में रहेंगे शेयर!

  • दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में 168 प्रतिशत उछलकर 3,593 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी को 1,341 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।

Varsha Pathak भाषाMon, 28 Oct 2024 07:49 PM
share Share
Follow Us on

Bharti Airtel Q2 Result: दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में 168 प्रतिशत उछलकर 3,593 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी को 1,341 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी की आय सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 41,473 करोड़ रुपये रही। कंपनी के शेयर आज सोमवार को मामूली गिरावट के साथ 1,665.05 रुपये पर बंद हुए हैं।

कंपनी ने क्या कहा

कंपनी ने कहा कि गोपाल विट्टल एक जनवरी, 2026 से कार्यकारी वाइस चेयरमैन की भूमिका निभाएंगे। वह पिछले 12 साल से कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) थे। वर्तमान में मुख्य परिचालन अधिकारी शाश्वत शर्मा एक जनवरी, 2026 से भारती एयरटेल लि. के प्रबंध निदेशक और सीईओ होंगे। इस पद की तैयारी को लेकर फिलहाल उन्हें कंपनी का सीईओ नामित किया गया है।

विट्टल ने कंपनी के तिमाही परिणाम के बारे में कहा, ‘‘हमने एक और तिमाही में ठोस प्रदर्शन किया। इसमें भारत में राजस्व तिमाही आधार पर 8.7 प्रतिशत बढ़ा। अफ्रीका ने भी 7.7 प्रतिशत की स्थिर मुद्रा वृद्धि के साथ मजबूत राजस्व वृद्धि की गति बनाए रखा।’’ उन्होंने कहा कि शुल्क दर को दुरुस्त करने के उपायों से प्रति उपभोक्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) 233 रुपये रहा जो उद्योग में सबसे ज्यादा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें