Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bharat Rasayan share surges huge from 39 rupees 1 lakh turn into 2 82 crore rupees

₹39 के शेयर में चौंकाने वाली तेजी, 1 लाख का निवेश बन गया ₹2.82 करोड़, आपका है दांव?

  • Multibagger stock- निवेशक अक्सर मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में रहते हैं जो अधिक से अधिक मुनाफा करा सके, इसलिए आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं, जिसने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
₹39 के शेयर में चौंकाने वाली तेजी, 1 लाख का निवेश बन गया ₹2.82 करोड़, आपका है दांव?

Multibagger stock: एक निवेशक शेयर बाजार से करोड़पति भी बन सकता है। बशर्ते, निवेशकों में गहन रिसर्च और धैर्य की आवश्यकता है। निवेशक अक्सर मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में रहते हैं जो अधिक से अधिक मुनाफा करा सके, इसलिए आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं, जिसने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। यह शेयर - भारत रसायन (Bharat Rasayan) का है। भारत रसायन के शेयर आज 5% चढ़ गए और 11,125 रुपये पर आ गए थे।

कभी ₹39.40 थी कीमत

भारत रसायन के इस शेयर की कीमत साल 2009 में ₹39.40 थी और अब NSE पर यह शेयर ₹11,125 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। इसका मतलब है कि पिछले 16 सालों में स्टॉक में 29,000 तक प्रतिशत की तेजी आई है। यानी इस दौरान अगर किसी निवेशक ने इसमें ₹1 लाख के निवेश किया होता और समय के साथ इसमें निवेशित रहते तो आज की तारीख में यह रकम बढ़कर ₹2.82 करोड़ हो जाती।

ये भी पढ़ें:1 मई से ATM से कैश निकालना पड़ेगा महंगा, जानिए अब किस सर्विस के लिए कितना चार्ज?
ये भी पढ़ें:अलर्ट मोड में सरकार, PSU में हिस्सेदारी बेचने के प्लान में होगा बदलाव!

क्या है डिटेल

भारत रसायन के शेयर ने पिछले पांच सालों में 107.74 प्रतिशत की उछाल के साथ लंबी अवधि के निवेशकों को कई गुना रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि पांच साल पहले किया गया ₹1 लाख का निवेश समय के साथ बढ़कर ₹2.09 लाख हो गया होगा। हालांकि, अल्पावधि में शेयर में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। पिछले एक साल में भारत रसायन के शेयरों में 28.75 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, हालांकि, छह महीनों में 2.50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। बता दें कि कमजोर बाजार धारणा के बावजूद शेयर एक महीने में करीब 8 प्रतिशत उछला है। साल-दर-साल (YTD) आधार पर, शेयर ₹10,130.45 से मौजूदा बाजार मूल्य तक 8.91 प्रतिशत चढ़ा है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें