पांचवीं बार बोनस शेयर देने जा रही महारत्न कंपनी, 1 लाख रुपये के बनाए हैं 5 करोड़ रुपये
- महारत्न कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड अपने निवेशकों को 5वीं बार बोनस शेयर देने की तैयारी में है। कंपनी पहले ही 4 बार बोनस शेयर दे चुकी है। बोनस शेयरों के दम पर BPCL के शेयरों ने 1 लाख रुपये के निवेश को 5.5 करोड़ रुपये बना दिया है।
महारत्न कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का ऐलान करने वाली है। बीपीसीएल की बोर्ड बैठक गुरुवार 9 मई को होनी है, इस मीटिंग में कंपनी बोनस शेयर की घोषणा कर सकती है। अगर बोनस शेयर को मंजूरी मिलती है तो यह पांचवां मौका होगा, जब भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन अपने निवेशकों को बोनस शेयर देगी। कंपनी इससे पहले 4 बार बोनस शेयर दे चुकी है। बीपीसीएल (BPCL) के शेयर मंगलवार को 604.05 रुपये पर बंद हुए हैं।
कंपनी के शेयरों ने 1 लाख रुपये के बना दिए 5 करोड़ से ज्यादा
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने इससे पहले जुलाई 2017 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, ऑयल कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। बीपीसीएल ने जुलाई 2016 और जुलाई 2012 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। कंपनी ने दिसंबर 2000 में भी 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। लंबी अवधि का नजरिया रखने वाले किसी निवेशक ने अगर साल 2000 में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अब तक कंपनी के शेयरों को न बेचा होता तो बोनस शेयर जोड़ने के बाद 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 5.5 करोड़ रुपये के करीब होती।
अगर किसी निवेशक ने मई 2000 को भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे कंपनी के 7590 शेयर मिलते। बीपीसीएल के शेयर 12 मई 2000 को 13.17 रुपये पर थे। बीपीसीएल की तरफ से दिए गए 4 बार के बोनस शेयरों की जोड़ लें तो मौजूदा समय में इन शेयरों की संख्या 91080 शेयर होती। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर 7 मई 2024 को 604.05 रुपये पर बंद हुए हैं। ऐसे में इन 91080 शेयरों की मौजूदा वैल्यू 5.50 करोड़ रुपये होती।
HPCL भी बोनस शेयर देने की तैयारी में
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) भी अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने की तैयारी में है। कंपनी की बोर्ड मीटिंग 9 मई को होनी है, जिसमें बोनस शेयर देने पर विचार किया जाएगा। कंपनी इससे पहले अपने निवेशकों को 3 बार बोनस शेयर दे चुकी है। अगर बोनस शेयर देने को मंजूरी मिलती है तो यह चौथा मौका होगा, जब कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा देगी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।