नवरत्न कंपनी को मिले 1155 करोड़ रुपये के ऑर्डर, 4 साल में 745% उछले कंपनी के शेयर
- नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को 1155 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 4 साल में 745 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। एक साल में कंपनी के शेयर 99% चढ़ गए हैं।
नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को कई ऑर्डर मिले हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है कि कंपनी को मिले ऑर्डर्स की वैल्यू 1155 करोड़ रुपये है। एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी के शेयर बुधवार को BSE में 288.05 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 4 साल में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में 745 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 340.35 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 127 रुपये है।
कोचीन शिपयार्ड से मिला है 850 करोड़ रुपये का ऑर्डर
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को कोचीन शिपयार्ड से 850 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को यह ऑर्डर एक्स बैंड में स्वदेशी मल्टी फंक्शन रडार की सप्लाई के लिए है। इस रडार को डीआरडीओ (DRDO) डिजाइन करेगा और इसकी मैन्युफैक्चरिंग BEL करेगी। इसके अलावा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को एक ऑर्डर 305 करोड़ रुपये का मिला है। यह ऑर्डर नैविगेशनल कॉम्प्लेक्स सिस्टम्स की सप्लाई के लिए मिला है। इन ऑर्डर्स के साथ भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने चालू वित्त वर्ष के पहले 5 महीनों में 7075 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल कर लिए हैं।
4 साल में 745% चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर पिछले 4 साल में 745 पर्सेंट चढ़ गए हैं। नवरत्न कंपनी के शेयर 11 सितंबर 2020 को 34.08 रुपये पर थे। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 11 सितंबर 2024 को 288.05 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 3 साल में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में 339 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। वहीं, पिछले एक साल में सरकारी कंपनी के शेयर 99 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 11 सितंबर 2023 को 144.75 रुपये पर थे। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 11 सितंबर 2024 को 288.05 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक नवरत्न कंपनी के शेयरों में 56 पर्सेंट का उछाल आया है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 185.05 रुपये पर थे, जो कि 11 सितंबर को 288 रुपये के ऊपर बंद हुए हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।