Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़bet on these 12 stocks suggested by 4 experts today see the target price

4 एक्सपर्ट्स के सुझाए इन 12 शेयरों पर आज लगा लें दांव, देखें टार्गेट प्राइस

  • Stocks to Buy Today 13 January: टीसीएस,आरबीएम इन्फ्राकॉन, रामकृष्ण फोर्जिंग्स, मैरिको, एसआरएफ, मेडिको रेमेडीज, यूएनओ मिंडा, प्रिकोल, एचसीएल टेक, गुफिक बायोसाइंसेज, एयरटेल और कल्याण ज्वेलर्स इंडिया।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 08:27 AM
share Share
Follow Us on

Stocks to Buy Today 13 January: आज खरीदने के लिए ब्रेकआउट स्टॉक के संबंध में सुमित बगड़िया ने पांच शेयरों को खरीदने की सलाह दी है, जिनमें आरबीएम इन्फ्राकॉन, रामकृष्ण फोर्जिंग्स, मेडिको रेमेडीज, यूएनओ मिंडा और प्रिकोल शमिल हैं। वहीं, सेबी में रजिस्टर्ड मार्केट एक्सपर्ट अंकुश बजाज ने टीसीएस, मैरिको, एसआरएफ में खरीदारी की सलाह दी है। जबकि, नियोट्रेडर के राजा वेंकटरमण ने गुफिक बायोसाइंसेज, एचसीएल टेक और कल्याण ज्वेलर्स इंडिया पर दांव लगाने को कहा है। दूसरी ओर मार्केटस्मिथ इंडिया ने भी टीसीएस और एयरटेल में खरीदारी की सिफारिश की है।

आज खरीदने के लिए सुमित बगड़िया के ब्रेकआउट स्टॉक

आरबीएम इंफ्राकॉन: 643 रुपये में खरीदें, टार्गेट 680 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 620 रुपये पर लगाना न भूलें।

रामकृष्ण फोर्जिंग्स: 957.10 रुपये में खरीदें, टार्गेट 1020 रुपये और स्टॉप लॉस 920 रुपये पर लगाना न भूलें।

मेडिको रेमेडीज: 63.14 रुपये में खरीदें, टार्गेट 68 रुपये और स्टॉपलॉस 60 रुपये पर लगाकर चलें।

यूएनओ मिंडा : 1097.65 रुपये में खरीदें, टार्गेट 1155 रुपये और स्टॉपलॉस 1065 रुपये पर लगाएं।

प्रिकोल : 559.30 रुपये में खरीदें, टार्गेट 595 रुपये और स्टॉप लॉस 540 रुपये पर लगाएं।

ये भी पढ़ें:शेयर मार्केट में होगी गिरावट या तेजी के ट्रैक पर लौटेंगे सेंसेक्स-निफ्टी

अंकुश बजाज के स्टॉक्स

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) : अंकुश ने टीसीएस को ₹ 4,265 में खरीदने, टार्गेट प्राइस 4,350 से 4,370 रुपये रखने और स्टॉप लॉस 4,202 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।

मैरिको: 673.90 रुपये में खरीदें; टार्गेट ₹695-705 का रखें और स्टॉप लॉस ₹660 रुपये पर लगाकर चलें।

एसआरएफ: ₹2,602 में खरीदें; टार्गेट: ₹2,800 का रखें और स्टॉप लॉस: ₹2,480 पर लगाकर चलें।

नियोट्रेडर के राजा वेंकटरमण के स्टॉक

गुफिक बायोसाइंसेज: 470 रुपये से ऊपर खरीदें, 452 रुपये पर होल्ड करें, टार्गेट 498 का लेकर चलें।

एचसीएल टेक: 1,995 रुपये से ऊपर खरीदें, 1,970 रुपये होल्ड करें, टार्गेट 2,035 रुपये का लेकर चलें।

कल्याण ज्वेलर्स इंडिया: ₹625 बेचें, ₹635 का टार्गेट रखें और स्टॉप लॉस ₹610 का लगाकर चलें।

मार्केटस्मिथ इंडिया के शेयर

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड: वर्तमान में इसकी मार्केट प्राइस ₹ 4,265.65 पर है। खरीद रेंज ₹ 4,200–4,300 का है। टार्गेट ₹ 4,700 के लिए स्टॉप लॉस ₹ 3,990 पर लगाकर चलें। समय सीमा 1-2 महीने।

भारती एयरटेल लिमिटेड: इसका मौजूदा मार्केट प्राइस ₹ 1,615.90 है। आज की खरीद रेंज ₹1,575–1,625 और टार्गेट ₹ 1,850 का है। स्टॉप लॉस ₹ 1,510 पर लगाएं और समय सीमा इसकी 3 से 4 महीने है।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें