Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़bank of maharashtra share gain 6 percent target price 70 rs nidhu saxena appointed as md and ceo

नए CEO की ज्वाइनिंग से झूमे निवेशक, शेयर बना रॉकेट, ₹70 पर जाएगा भाव!

  • वित्त मंत्रालय ने 27 मार्च को निधि सक्सेना को बैंक ऑफ महाराष्ट्र का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। निधि सक्सेना का कार्यकाल तीन साल का होगा।

Deepak Kumar नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 28 March 2024 01:17 PM
share Share
पर्सनल लोन

फाइनेंशियल ईयर के आखिरी कारोबारी दिन 28 मार्च को शेयर बाजार में तगड़ी तेजी देखने को मिली। इस तेजी के बीच पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर ने भी दौड़ लगा दी। इस शेयर के लिए निवेशकों में भारी डिमांड देखने को मिली। यह तेजी ऐसे समय में आई है जब बैंक के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव हुआ है।

क्या हुआ है बदलाव

वित्त मंत्रालय ने 27 मार्च को निधि सक्सेना को बैंक ऑफ महाराष्ट्र का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। निधि सक्सेना का कार्यकाल तीन साल का होगा। सक्सेना वर्तमान में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक हैं। बता दें कि वह ए.एस. राजीव की जगह लेंगी। राजीव को केंद्रीय सतर्कता आयोग में सतर्कता आयुक्त के रूप में चयन किया गया है।

शेयर में तूफानी तेजी

इस खबर के बीच सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर 62.29 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले क्लोजिंग प्राइस में 5.24% की तेजी देखी गई। ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 63.08 रुपये के स्तर तक जा चुका था।

टारगेट प्राइस क्या है

एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह के मुताबिक बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर का स्टॉप लॉस 58 रुपये तय किया गया है। वहीं, शेयर के 68 या 70 रुपये तक जाने का अनुमान लगाया गया है। एक्सपर्ट ने कहा- स्टॉक ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण ब्रेकआउट का अनुभव किया है, जिससे डेली चार्ट पर डबल बॉटम पैटर्न बना है। इसके साथ ही बैंक के ट्रेडिंग वॉल्यूम में बढ़िया बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शेयर के 58 रुपये पर एक सपोर्ट लेवल की पहचान की गई है। शेयर के लिए अनुमानित लक्ष्य 68 और 70 रुपये निर्धारित किया गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें