तिमाही नतीजों के बाद इस शेयर में भूचाल, शेयर बेच कर निकल रहे निवेशक, एक्सपर्ट बोले- ₹124 पर आ जाएगा भाव
- Bank Of India Share: बैंक ऑफ इंडिया (BOI) के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर इंट्रा डे ट्रेड में 13% तक गिरकर 121.70 रुपये पर पहुंच गए थे।
Bank Of India Share: बैंक ऑफ इंडिया (BOI) के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर इंट्रा डे ट्रेड में 13% तक गिरकर 121.70 रुपये पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे मार्च तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) में बैंक के मार्जिन में साल-दर-साल (YoY) 23 आधार अंक (बीपीएस) की कमी आई है।
मार्च तिमाही के नतीजे
सरकारी बैंक बीओआई का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 7 प्रतिशत बढ़कर 1,439 करोड़ रुपये हो गया। बैंक का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में शुद्ध लाभ 1,350 करोड़ रुपये रहा था। बीओआई ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा था कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 17,913 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 16,549 करोड़ रुपये थी। आलोच्य अवधि में बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) बढ़कर 5,937 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 5,523 करोड़ रुपये थी। परिसंपत्ति गुणवत्ता के मामले में, बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) 31 मार्च 2024 तक कुल कर्जों का 4.98 प्रतिशत तक आ गईं, जो मार्च 2023 के अंत में 7.31 प्रतिशत थीं। शुद्ध एनपीए भी घटकर कर्जों का 1.22 प्रतिशत रह गया, जो मार्च 2023 के अंत में 1.66 प्रतिशत था। हालांकि बैंक को फंसे कर्ज के लिए अपना प्रावधान बढ़ाकर 2,043 करोड़ रुपये करना पड़ा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 546 करोड़ रुपये था।
क्या है ब्रोकरेज की राय?
मॉर्गन स्टेनली के एनालिस्ट ने चौथी तिमाही के नतीजों के बाद 124 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ 'ओवरवेट' रेटिंग दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा, "हमें उम्मीद है कि स्टॉक निकट अवधि में कमजोर रहेगा क्योंकि वित्त वर्ष 2025 के लिए परिसंपत्ति-गुणवत्ता अनुमान में कोई बदलाव नहीं हुआ है।"
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।