Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Balaji Phosphates IPO going to open from 28 feb check details here

28 फरवरी को खुल रहा है Balaji Phosphates IPO, निवेशकों की उम्मीदों पर उतर पाएगा खरा?

  • Balaji Phosphates IPO: कंपनी आईपीओ के जरिए 71.58 लाख शेयर जारी करेगी। जिसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फाल सेल दोनों शामिल है। कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए 59.40 लाख शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत 12.18 लाख शेयर जारी करेगी।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 08:04 AM
share Share
Follow Us on
28 फरवरी को खुल रहा है Balaji Phosphates IPO, निवेशकों की उम्मीदों पर उतर पाएगा खरा?

Balaji Phosphates IPO: यूं तो इस समय बाजार में गिरावट की वजह से प्राइमरी मार्केट बिलकुल ही ठंडा पड़ा है। लेकिन इस हफ्ते एक कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका निवेशकों को मिलेगा। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 28 फरवरी को खुला था। निवेशकों के पास इस आईपीओ पर दांव लगाने के लिए 4 मार्च तक का मौका है। बता दें, कंपनी ने अभी तक प्राइस बैंड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन उम्मीद है कि एक या दो दिन के अंदर कीमतों का भी ऐलान कंपनी की तरफ से कर दिया जाएगा।

कंपनी आईपीओ के जरिए 71.58 लाख शेयर जारी करेगी। जिसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फाल सेल दोनों शामिल है। कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए 59.40 लाख शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत 12.18 लाख शेयर जारी करेगी।

किसके लिए कितना हिस्सा?

क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए कंपनी अधिकतम 30 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 40 प्रतिशत हिस्सा आईपीओ का मिलेगा। एनआईआई के लिए कम से कम 30 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित होगा।

ये भी पढ़ें:8 रुपये के शेयर ने लगाई 445 गुना लम्बी छलांग, निवेशक बन गए करोड़पति

ग्रे मार्केट की क्या है स्थिति?

बालाजी फॉस्फेट्स आईपीओ ग्रे मार्केट में कोई हरकत नहीं कर रहा है। आज जीएमपी शून्य ही है। हो सकता है कि आने वाले दिनों में जब प्राइस बैंड का ऐलान हो जाए तब कोई हरकत देखने को मिले। हालांकि, मौजूदा दौर में जो स्थिति स्टॉक मार्केट की बनी हुई है उससे बहुत अच्छी लिस्टिंग की उम्मीद करना है।

इस आईपीओ के लिए अरिहंत कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है। वहीं, स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार और एनएनएम सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड को मार्केट मेकर कंपनी ने बनाया है। कंपनी की लिस्टिंग एनएसई एसएमई में प्रस्तावित है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें